This policeman risked his life to save the girl who was burning in the fire – News18 हिंदी


आदित्य आनंद/गोड्डा. गोड्डा जिले में पुलिस ने एक बार फिर से जिंदादिली की मिसाल पेश की है. अपनी जान पर खेलकर धधकते हुए आग का सामना कर गोड्डा के बलबड्डा थाना प्रभारी राहुल कुमार चौबे ने घर से बाहर निकाल कर एक बच्ची की जान बचाई हैं. इसके बाद वर्दी धारियों ने अस्पताल पहुंचा कर मानवता की मिसाल पेश कर उसकी जान बचाई है.

मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के सोनागुजी गांव में एक घर में आग लग गई. आग की लपेट इतना भयावा था कि कई घरों को लपेट लेता लेकिन ग्रामीणों की सूझबूझ से एक ही घर जल कर रह गया. आग की खबर मिलते मौके पर पहुंचे बलबड्डा थाना प्रभार राहुल कुमार चौबे ने धधकते आग में घर के अंदर घुसकर एक बच्ची को बाहर निकाल कर खाकी वर्दी वालों ने मिसाल पेश कर दिया.

घर के अंदर फस गई थी बच्ची
इस मामले पर लोकल 18 से खास बातचीत में थाना प्रभारी राहुल कुमार चौबे ने कहा कि हमें फोन आया सोनागुजी में आग लग गई है. गांव पहुंचे तो गांव वालों ने एक एंबुलेंस को बुला लिया था एक महिला चांदनी देवी और उसकी भांजी की स्थिति को देखते हुए उसको एंबुलेंस में बैठकर अस्पताल भेजा. इधर घर जल रहा था गांव वाले पुलिस वाले को कह रहे थे घर के अंदर एक बच्ची फांसी हुई है. घर में सिलेंडर था आसपास के लोग घर के अंदर जाने से डर रहे थे. घर में आग लगी थी. बच्ची चिल्ला रही थी.

थाना प्रभारी की जमकर हो रही है तारीफ
थाना प्रभारी राहुल कुमार चौबे ने मानवता का परिचय देते हुए घर के अंदर घुस गया. बच्चे की जान बचाई उसे तुरंत अपने गाड़ी पर बैठकर महागामा अस्पताल ले जाया गया. बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया गया. बच्ची को गोड्डा से रेफर कर बेहतर इलाज के लिए बोकारो भेज दिया गया. थाना प्रभारी राहुल कुमार चौधरी का सबसे पहले मेरा मेन मकसद था कि बच्ची का जान बचाना है. बच्ची घर के अंदर थी.घर में सिलेंडर भी था. हमें भी डर लग रहा था. सबसे पहले जो हमारा ड्यूटी था कि बच्चे का हर कीमत पर जान बचाई जाए है. यह वीडियो के वायरल होने के बाद जिले भर में थाना प्रभारी चर्चा में बने हुए है. लोग थाना प्रभारी की जमकर तारीफे कर रहे हैं.

Tags: Godda news, Hindi news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18



Source link

x