This Popular Actress Started Her Career As A Chorus Dancer Took One Rupees Fees For First Film

[ad_1]

कोरस डांस में चंद सेकंड के डांस से हुई करियर की शुरुआत, जिन बालों के लिए राज कपूर ने लगाई डांट वही हेयर स्टाइल बना ट्रेंड सेटर

साधना के इस तस्वीर में पहचाना आपने ?

नई दिल्ली:

बॉलीवुड में क्या आपको कोई ऐसी एक्ट्रेस याद आती है जिसका नाम ही एक स्टाइल बन जाए. शायद ऐसा कोई नाम याद न आए. सिवाय एक एक्ट्रेस के नाम के जो इस तस्वीर में नजर आ रही है. कभी संजीदा रोल अदा करके तो कभी रोमांटिक परफॉर्मेंस देकर इस एक्ट्रेस ने अपनी खास पहचान बनाई. अब बरेली के झुमके के बारे में सुनकर आपको फिल्म का नाम याद आए या न आए पर वो चुलबुली सी शक्ल जरूर याद आएगी जो इस गाने को बेहद खास बनाती है. ये एक्ट्रेस हैं साधना जिन्हें महज एक रुपये में फिल्मों में काम मिला. एक बार जो फिल्म इंडस्ट्री का गेट खुला तो साधना ने फिर कभी पलट कर नहीं देखा.

यह भी पढ़ें

कोरस डांस से हुई शुरुआत

साधना की बचपन से ही ख्वाहिश थी कि वो फिल्मों में काम करें. उनके इसी इंटरेस्ट को देखते हुए पिता ने एक फिल्म में काम दिलवाया. ये फिल्म थी श्री 420 जिसमें साधना को सिर्फ कोरस में डांस करने का मौका मिला था. इस फिल्म के लीड हीरो राज कपूर थे, जिनके साथ साधना को मुड़ मुड़ के न देख मुड़ मुड़ के में स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला. हालांकि फिल्म रिलीज होने के बाद साधना के अधिकांश शॉट्स काट दिए गए थे. वो चंद ही सेकंड के लिए डांसर्स की भीड़ में ही नजर आई. इसके बाद उन्हें महज एक रुपये में अबाना फिल्म के लिए साइन किया गया. ये देश की पहली सिंधी फिल्म बताई जाती है.

हेयर स्टाइल के लिए पड़ी डांट

साधना के नाम से ही उनका हेयर स्टाइल फेमस हुआ है. लेकिन इसी हेयर स्टाइल की वजह से उन्हें राज कपूर से डांट तक खानी पड़ी थी. हर बार एक्शन बोलने पर साधना पहले अपने बाल संवारने लगती थी. इस बात पर राज कपूर झुंझला गए थे. उन्होंने साधना को डांट भी लगाई. राज कपूर उस वक्त स्टार थे, उसके बावजूद साधना उनसे उलझ गईं. इसके बाद यही स्टाइल साधना की खास पहचान गया और उन्हीं के नाम से ट्रेंड सेटर भी बना.

Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन



[ad_2]

Source link

x