This student made a drone weighing only 40 grams, got a big achievement – News18 हिंदी


गौरव सिंह/ भोजपुर:- बिहार के आरा में मौजूद राजकीय इंजीनियरिंग कालेज के एक छात्र ने सबसे छोटा ड्रोन बनाया है. इस ड्रोन को छात्र के द्वारा पॉम ड्रोन (हथेली का ड्रोन) नाम दिया गया है और कॉलेज ने नैनो ड्रोन नाम दिया. इस ड्रोन का वजन महज 40 ग्राम है और इसकी कीमत सिर्फ 4 हजार रुपए है. इस ड्रोन को आपात समय मे संकीर्ण जगह पर भेजने के लिए बनाया गया है. कॉलेज में सिविल इंजीनियरिंग के तीसरे वर्ष के छात्र मुशर्रफ ने इलेक्ट्रानिक व इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्रों के साथ मिलकर नैनो आकार का ड्रोन बनाया है.

नैनो ड्रोन का निर्माण कर कॉलेज को सौंपा
आपदा काल में जहां बचाव दल की नजर नहीं पहुंच पाती, वहां इस ड्रोन के माध्यम से लाइव तस्वीर ली जा सकती है. मुशर्रफ ने नैनो ड्रोन का निर्माण कर कॉलेज प्रबंधन को सौंपा है, ताकि अन्य छात्र-छात्राएं ड्रोन तकनीक का अध्ययन कर सकें. उन्होंने मिनी ड्रोन के उपयोग के बारे में लोकल18 को बताया कि ट्रैफिक नियंत्रण, बाढ़ व आपदा में फंसे लोगों की सुरक्षा तथा ड्रेनेज सिस्टम के साथ अंडरग्राउंड कार्य या सुरंग निर्माण में आने वाले अवरोधों का पता करने में इसका प्रयोग किया जा सकता है. इसमें उच्च तकनीक का कैमरा लगा है, जो 30 मिनट तक लगातार फोटो खींचने की क्षमता रखता है. अब हमारी टीम का अगला लक्ष्य हाइड्रोलिक ब्रिज बनाने का है.

ये भी पढ़ें:- हजार गायों के दान के बराबर मिलेगा पुण्य, खास है ये मोहिनी एकादशी व्रत, जानें पारण विधि और मुहूर्त

मात्र चार हजार रुपए आया खर्च
Local 18 से बात करते हए मुशर्रफ ने बताया कि ड्रोन के निर्माण में केवल चार हजार रुपये का खर्च आया. इसकी बॉडी व अन्य सामग्रियों की एसेंबलिंग संस्थान की कार्यशाला में ही किया गया. छोटा होने के लिए इसके वजन पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया गया, जिसकी वजह से सिर्फ 40 ग्राम ही वजन रखा गया है.

इंजीनियर छात्र मुशर्रफ बेहद ही गरीब परिवार से आते हैं. मुशर्रफ मोतिहारी जिले के गौरी शंकर फूल गोशाला के रहने वाले मोहम्मद मन्नान के पुत्र हैं. पिता दर्जी का काम करते हैं. उन्होंने इलेक्ट्रानिक एवं मैकेनिक ट्रेड के विद्यार्थी लियाकत हुसैन, शाद अशहर, शिवम राज, इजराकिल मुराद और अविनाश कुमार के सहयोग से नैनो ड्रोन बनाया है.

Tags: Bhojpur news, Bihar News, Local18, New Invention



Source link

x