This Superhit Actress Was Called Dhak Dhak Girl Instead Of Madhuri Dixit But Could Not Become Anil Kapoor Heroine


माधुरी दीक्षित की जगह इस सुपरहिट एक्ट्रेस को कहा जाता ‘धक धक गर्ल’, मगर इसलिए नहीं बन सकीं अनिल कपूर की हीरोइन

माधुरी दीक्षित की जगह इस सुपरहिट एक्ट्रेस को कहा जाता ‘धक धक गर्ल’

नई दिल्ली:

‘धक धक करने लगा, मोरा जियरा डरने लगा’…1992 में आई फिल्म ‘बेटा’ का यह बेहतरीन गाना आज भी हर किसी की जुबान पर चढ़ा रहता है. इस गाने ने बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित को जो पहचान दी, वो आज भी बनी हुई है. इस गाने के बाद माधुरी रातों-रात स्टार बन गई थीं. आज भी घर-घर में माधुरी को ‘धक-धक गर्ल’ के नाम से ही जाना जाता है. माधुरी दीक्षित का डांस फैंस के दिल तक पहुंच चुका था और वो सबसे बड़ी स्टार बनकर सामने आ चुकी थीं लेकिन बहुत ही कम लोग जानते हैं कि इस फिल्म के डायरेक्टर इंद्र कुमार इस गाने के लिए माधुरी दीक्षित को साइन ही नहीं करना चाहते थे, उनकी पहली पसंद बॉलीवुड की पहली लेडी सुपरस्टार श्रीदेवी थीं. पढ़ें बॉलीवुड का दिलचस्प किस्सा…

यह भी पढ़ें

माधुरी दीक्षित नहीं श्रीदेवी के हिसाब से थी स्क्रिप्ट

इंद्र कुमार अपनी फिल्म में श्रीदेवी को रखना चाहते थे, यही वजह थी कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट श्रीदेवी के हिसाब से ही लिखी गई थी. फिल्म का सबसे हिट गाना ‘धक- धक’ भी श्रीदेवी के लिए ही रखा गया था. बता दें कि फिल्म ‘बेटा’ 1990 की ब्लॉकबस्टर तेलुगू फिल्म की कॉपी थी. उस फिल्म में श्रीदेवी और चिरंजीवी की जोड़ी सुपरहिट हो गई थी. इतना ही नहीं, फिल्म का गाना ‘धक- धक’ भी उसी तेलुगू फिल्म के गाने का हिंदी रीमेक था.

श्रीदेवी की जगह माधुरी दीक्षित क्यों

हालांकि, फिल्म के डायरेक्टर ने जो सोचा था, वो नहीं हो पाया. उन दिनों कई प्रोजेक्ट्स में बिजी रहने के चलते श्रीदेवी ने फिल्म ‘बेटा’ में काम करने से मना कर दिया था. जिसके बाद उन्होंने माधुरी दीक्षित को इस फिल्म के लिए कास्ट किया और फिर जो हुआ वो सबके सामने है. ये फिल्म सबसे सफल फिल्मों में एक तो बनी ही. फिल्म के गाने जबरदस्त हिट हुए. माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर की जोड़ी ने बॉक्स-ऑफिस पर धमाल मचा दिया और माधुरी का करियर निकल पड़ा.

करण देओल की शादी में Salman Khan और Aamir Khan का ‘अंदाज अपना अपना’



Source link

x