This time Shahrukh Khan paid the highest tax in India you will be surprised to know his name


भारत में हर नागरिक को टैक्स भरना जरूरी होता है. सरकार द्वारा हर साल टैक्स भरने वाले बहुत से लोगों को सम्मानित भी किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस बार भारत में सबसे ज्यादा टैक्स किसने भरा है. आज हम आपको बताएंगे कि किस भारतीय नेता,अभिनेता और खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा टैक्स दिया और कितना भरा है. 

टैक्स

भारत सरकार हर साल देशभर के नागरिकों से टैक्स भरने की अपील करती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस बार सबसे ज्यादा टैक्स किसने भरा है. बता दें कि अभिनेता शाहरुख खान भारत में सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाले सेलेब्रिटी बन गए हैं. उन्होंने 92 करोड़ रुपए का टैक्स चुकाया है. दरअसल फॉर्च्यून इंडिया ने बुधवार को वित्त वर्ष 2023-24 में सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाले इंडियन सेलेब्स की लिस्ट जारी की है. किंग खान के बाद इस लिस्ट में तमिल सुपरस्टार थलापति विजय हैं. उन्होंने 80 करोड़ रुपये टैक्स जमा किया है. 

इन टॉप 10 लोगों ने दिया सबसे ज्यादा टैक्स

बता दें कि तीसरे नंबर पर अभिनेता सलमान खान का नाम है, उन्होंने 75 करोड़ रुपये टैक्स जमा किया है. वहीं अभिताभ बच्चन ने 71 करोड़ और विरोट कोहली ने 66 करोड़ टैक्स जमा किया है. इसके अलावा छठवें नंबर पर अभिनेता अजय देवगन हैं, उन्होंने 42 करोड़ टैक्स जमा किया है. अपने लकी नंबर 7 पर महेंद्र सिंह धोनी हैं, उन्होंने 38 करोड़ टैक्स जमा किया है. इसके बाद रणबीर कपूर ने 36 करोड़ टैक्स जमा किया है. वहीं सचिन तेंदुलकर और ऋषित रोशन ने 28-28 करोड़ टैक्स जमा किया है. इसके बाद कॉमेडियन कपिश शर्मा ने 26 करोड़ टैक्स दिया है.    

शाहरुख खान की नेटवर्थ में हुआ इजाफा

बता दें कि 2023 में शाहरुख खान की नेटवर्थ में 1300 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है. फोर्ब्स के मुताबिक साल 2022 में शाहरुख की नेटवर्थ 5116 करोड़ रुपए थी, जिसमें जवान और पठान की कामयाबी के बाद 8% की बढ़ोतरी हुई थी. शाहरुख की फिल्म पठान ने 1050 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख ने यश राज प्रोडक्शन के साथ फिल्म पठान को 60% प्रॉफिट शेयरिंग कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किया था. इसके अलावा फिल्म के लिए उन्होंने 100 करोड़ फीस चार्ज की थी. अब शाहरुख की नेटवर्थ 6411 करोड़ रुपए हो चुकी है, जिसके साथ शाहरुख खान दुनिया के चौथे सबसे अमीर एक्टर बन चुके हैं. 

अक्षय कुमार टॉप 20 के बाहर

फॉर्च्यून की लिस्ट में अक्षय कुमार का नाम टॉप-20 में भी नहीं है. बता दें कि पिछले साल यानी वित्त वर्ष 2022-23 में उन्होंने 25 करोड़ रुपए टैक्स चुकाया था. 2023 में वो सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाले सेलेब भी थे. इसके लिए उन्हें इनकम टैक्स डिपार्टमेंस से सम्मान पत्र दिया गया था.

ये भी पढ़ें: बीफ खाने के शक में पीट-पीटकर हत्या, भारत में लिंचिंग करने पर क्या मिलती है सजा?



Source link

x