This Village Is Cursed Know Why There Are Only Three Feet People Here
क्या आपने कभी किसी ऐसे गांव के बारे में सुना है जिसे ये शाप मिला हो कि वहां किसी भी बच्चे की लंबाई तीन फीट से ज्यादा नहीं होगी. आपको बता दें ये अनोखा गांव चीन में है. कहते हैं कि इस गांव को शाप मिला है कि यहां किसी की भी लंबाई तीन फीट से ज्यादा नहीं होगी. सबसे अनोखी बात की इन लोगों की लंबाई सिर्फ सात साल तक ही बढ़ती है, इसके बाद बच्चों की लंबाई बढ़नी बंद हो जाती है.
चीन में कहां है ये गांव?
चीन में ये गांव शिचुआन प्रांत में स्थित है. इस गांव का नाम है यांग्सी. यांग्सी को लेकर कहा जाता है कि इस गांव में पैदा होने वाले बच्चों की लंबाई बचपन में तो बढ़ती है लेकिन, सात साल की उम्र के बाद ये बढ़ना रुक जाती है. सबसे बड़ी बात की ये लंबाई भी सिर्फ तीन फीट तक ही बढ़ती है. यही वजह है कि इस गांव को आज लोग बौंनों का गांव कहते हैं. कुछ लोग तो इस गांव को शापित भी मानते हैं.
क्या कहा वैज्ञानिकों ने?
इस गांव की चर्चा जब हर तरफ होने लगी तो कुछ वैज्ञानिकों ने यहां के लोगों पर रिसर्च करना चाहा और कोशिश की वो ये पता लगा सकें कि आखिर इसके पीछे की मुख्य वजह क्या है. हालांकि, इसमें कोई खास कामयाबी हासिल नहीं हुई. कहा जाता है कि जब इस गांव में बच्चे पैदा होते हैं तो तीन से पांच साल तक उम्र तक उनका शरीर सामान्य रहता है और उनकी लंबाई भी सामान्य बच्चों की तरह बढ़ती है. लेकिन धीरे धीरे यहां के बच्चों की लंबाई रुकने लगती है और सात साल होते होते ये बिल्कुल रुक जाती है. यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि इस गांव को आज से नहीं बल्कि सदियों पहले एक शाप मिला था, जिसकी वजह से यहां के बच्चों की लंबाई आज भी नहीं बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें: दुनिया के इन शहरों में नहीं मर सकता कोई, लगा है प्रतिबंध! जानिए क्या है इस अजीबों-गरीब बैन की वजह