This Year Summer Theater Festival Will Be Organized In Delhi And Ladakh. – इस साल दिल्ली और लद्दाख में होगा ‘समर थिएटर फेस्टिवल’ का आयोजन


इस साल दिल्ली और लद्दाख में होगा ‘समर थिएटर फेस्टिवल’ का आयोजन

रंगमंडल विभाग द्वारा इस वर्ष ‘समर थिएटर फेस्टिवल’ दिल्ली तथा लद्दाख में आयोजित किया जा रहा है.

नई दिल्ली:

इस साल दिल्ली और लद्दाख में रानावि रंगमंडल का ‘समर थिएटर फेस्टिवल’ आयोजित किया जाएगा. जानकारी के अनुसार रानावि रंगमंडल द्वारा आयोजित ‘ग्रीष्म कालीन नाट्य समारोह’ में 9 नाटकों की 37 प्रस्तुतियां होंगी. कुल 9 नाटकों की 32 प्रस्तुतियां दिल्ली में आयोजित की जाएगी. जबकि लद्दाख में कुल पांच प्रस्तुतियां 26 से 30 जून तक की जाएगी. बता दें कि पहली बार रंगमंडल लद्दाख में अपना यह महत्वपूर्ण फ़ेस्टिवल आयोजित कर रहा है. दिल्ली में इसकी शुरुआत 23 मई से होगी.  

राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, रंगमण्ड द्वारा ‘समर थिएटर फेस्टिवल’ में मंचित किए जाने वाले नाटकों में महोत्सव की शुरुआत‌ – 23 मई को बहुचर्चित नाटक ‘ताजमहल का टेंडर’ से होगी. रानावि रंगमंडल की यह नाट्य प्रस्तुति अपने 25 साल पूरा कर चुकी है. इसे चितरंजन त्रिपाठी जी ने निर्देशित किया है. वहीं भारतीय रंगमंच की जीवित किंवदन्ती, पद्मश्री रामगोपाल बजाज द्वारा निर्देशित नाटक ‘अंधायुग’ का भी मंचन किया जाएगा.

महोत्सव में, भारती शर्मा निर्देशित नाटक ‘खूब लड़ी मर्दानी’, प्रो. विदुषी ऋता गांगुली निर्देशित नाटक ‘अभिज्ञानशाकुंतलम’, प्रो. देवेंद्र राज अंकुर निर्देशित ‘बंद गली का आखरी मकान’, श्री अजय कुमार के निर्देशन में ‘माई री मैं का से कहूं’, प्रो. रामगोपाल बजाज द्वारा निर्देशित ‘लैला मजनूं’, स्व. उषा गांगुली निर्देशित ‘बायेन’ तथा श्री राजेश सिंह निर्देशित अतिप्रशंसित संगीतमय नाट्य प्रस्तुति ‘बाबूजी’ का मंचन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-  अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से 1 जून तक मिली अंतरिम जमानत

Video :kedarnath धाम के दर्शन करने पहुंचे CM Dhami, श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम



Source link

x