Those who infiltrate America are sent back to their country Know who pays for the ticket


अमेरिका में ट्रंप के शपथ ग्रहण करने के बाद बड़ी संख्या में अवैध प्रवासियों को वापस भेजा जा सकता है. अब सवाल ये है कि अमेरिका जिन प्रवासियों को वापस भेजता है, उनके फ्लाइट का खर्चा कौन देता है. आज हम आपको इससे जुड़े नियमों के बारे में बताएंगे.

न्यूयॉर्क में हुई बड़ी घटना

अमेरिका के न्यूयॉर्क में ट्रेन के अंदर महिला को जिंदा जलाने वाली घटना ने पूरे दुनिया को हिलाकर रख दिया है. अमेरिका जैसे विकसित देशों में ऐसे क्राइम की लोगों ने उम्मीद भी नहीं की थी. लेकिन इसमें सबसे बड़ा खुलासा ये हुआ है कि आरोपी अवैध प्रवासी था. अमेरिका पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी की पहचान ग्वाटेमा ला के एक प्रवासी सबेस्टियन जैपेटा के तौर पर हुई है. जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी सबेस्टियन जैपेटा अवैध तरीके से अमेरिका में घुसा था। वह 2018 में एरिजोना के रास्ते अमेरिका में दाखिल हुआ था।

घुसपैठियों को वापस भेजेंगी अमेरिकी सरकार?

बता दें कि चुनाव के वक्त ही ट्रंप ने कड़ी आव्रजन नीतियों का ऐलान किया था. जानकारी के मुताबित डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को शपथ के बाद सबसे पहले अवैध प्रवासन पर काम करेंगे. इसकी तैयारी में अमेरिकी आव्रजन-सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) ने निर्वासन के लिए लगभग 15 लाख लोगों की सूची तैयार की है.

कौन उठाता है डिपोर्टेशन का खर्च?

बता दें कि डिपोर्टेशन का खर्च उस देश द्वारा वहन किया जाता है जहां से व्यक्ति को डिपोर्ट किया जा रहा है. इसका मतलब है कि अगर भारत से किसी व्यक्ति को पाकिस्तान डिपोर्ट किया जाता है, तो आमतौर पर भारत को ही इस खर्च को वहन करना चाहिए. किसी देश में रहने वाले व्यक्ति के लिए उस देश के कानून का पालन करना जरुरी होता है. अगर कोई व्यक्ति कानून का उल्लंघन करता है तो उसे देश छोड़ने के लिए कहा जा सकता है और इस प्रक्रिया का खर्च उस देश को ही उठाना चाहिए.

एलन मस्क भी ट्रंप के साथ

अमेरिका में ट्रंप के दोस्त और दुनिया के समय अमीर आदमी एलन मस्क का विचार भी अवैध प्रवासियों को लेकर एक जैसा है. न्यूयॉर्क की घटना पर मस्क ने बाइडेन सरकार पर तंज कसा था. मस्क ने अमेरिका नाम के एक हैंडल से किए गए ट्वीट को रीट्वीट किया है. इस ट्वीट में लिखा है कि ”ब्रेकिंग: न्यू यार्क सिटी सबवे में महिला को जिंदा जलाना वाले व्यक्ति के ग्वाटेमाला का अवैध प्रवासी होने की पुष्टि हुई है. वह प्रत्यर्पित किए जाने के बाद दुबारा देश में दाखिल हुआ था. इस ट्वीट को शेयर करते हुए मस्क ने लिखा है-Wow.

ये भी पढ़ें:राज्यपाल को हटाने का किसके पास है अधिकार, जानिए संविधान में इसके लिए क्या हैं नियम?



Source link

x