Three Killed In Lebanon As Israel And Hezbollah Resume Fighting – इजरायल ने फिर शुरू किये हमास-हिजबुल्लाह पर हमले, लेबनान में 3 की मौत


इजरायल ने फिर शुरू किये हमास-हिजबुल्लाह पर हमले, लेबनान में 3 की मौत

बेरुत:

इजरायल ने युद्धविराम समाप्‍त होने के बाद एक बार फिर हमास और हिजबुल्‍लाह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. हिजबुल्लाह ने बताया कि शुक्रवार को लेबनान पर इजरायली हमलों में तीन लोग मारे गए. इन तीन लोगों में उसके दो सदस्य भी शामिल थे. ईरान समर्थित आतंकवादी समूह हिजबुल्‍लाह ने बताया कि मारे गए सदस्यों की पहचान मोहम्मद मजरानी और वाजिह मशेक के रूप में हुई है.

एएफपी की खबर के मुताबिक, हिजबुल्‍लाह के एक करीबी सूत्र ने कहा कि मजरानी को उसकी मां नसीफा के साथ उसके घर में मार दिया गया, जबकि वह अपनी मृत्यु के समय युद्ध में शामिल था. बता दें कि लेबनान की आधिकारिक राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने पहले मां और बेटे दोनों की पहचान सामान्‍य नागरिक के रूप में की थी. इसके बाद हिजबुल्‍लाह की ओर से जारी बयान में बताया कि मजरानी उनके समूह का सदस्‍य था. 

गाजा में इजरायल और हमास के लड़ाकों के बीच संघर्ष विराम की समाप्ति के कुछ ही घंटों बाद हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच सीमा पर एयर स्‍ट्राइक फिर से शुरू हो गई. इससे पहले युद्धविराम के दौरान लेबनान-इजरायल सीमा पर हिंसा काफी हद तक रुक गई थी. हिजबुल्लाह ने बताया कि उसके लड़ाकों ने जल अल-अल्लाम के आसपास दुश्मन सैनिकों के एक समूह को निशाना बनाया, जो लेबनानी शहर नाकुरा के पास सीमा पार एक इजरायली चौकी थी.

हिजबुल्लाह के एक करीबी सूत्र ने नाम न छापने का अनुरोध करते हुए कहा कि समूह जल अल-अल्लाम को वहां स्थित इजरायली निगरानी उपकरणों के कारण एक प्रमुख लक्ष्य मानता है. आतंकवादी समूह ने चार अन्य हमलों का भी दावा किया. इजरायली सेना ने कहा कि उसने “एक आतंकवादी सेल” पर हमला किया और लेबनान से “दो रॉकेट लॉन्‍चरों को रोका”, साथ ही कहा कि जहां से रॉकेट लॉन्‍चर दागे जा रहे थे, वहां भी मिसाइल दागे गए. 

ये भी पढ़ें :- सीजफायर के बाद फिर छिड़ी जंग, जानें कैसे गाजा में हमले के लिए AI का इस्तेमाल कर रहा इजरायल



Source link

x