Three Missing Children Found Dead Inside Car In Maharashtras Nagpur Police Suspect Suffocation As Cause Of Death
नागपुर, महाराष्ट्र :
महाराष्ट्र के नागपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक साथ तीन बच्चों की जान चली गई. दरअसल, तीनों बच्चे खेलने के चक्कर में बंद पड़ी कार में घुसे थे. लेकिन कार लॉक होने से फिर बाहर नही निकल पाए और तीनों की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें
पांचपावली पुलिस स्टेशन के मुताबिक, शनिवार की दोपहर दो से ढाई के बीच तीनों बच्चे लापता हुए थे. जब वे शाम तक नही आये तो तब घर वालों ने तलाश शुरू की और पुलिस को सूचित किया. जिसके बाद पुलिस ने इन बच्चों की तलाश शुरू की .
पुलिस की जांच के दूसरे दिन तीनों का शव फारुख नगर ग्राउंड में खड़ी एक कार में मिला. मृत बच्चों के नाम तौफीक फिरोज खान (4), आलिया फिरोज खान (6) और आफरीन इरशाद खान (6) हैं. इस घटना के बाद इलाके में मातम छाया है
पुलिस के मुताबिक, यह खराब कार कबाड़ में रखी थी. जो बाहर से तो खुली है लेकिन अंदर से लॉक होने की वजह से बच्चे अंदर फंस गए. सीनियर पी आई वैभव जाधव ने बताया कि अभी मामले में एडीआर दर्ज किया गया है. पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.