Three Terrorist Trying To Infiltrate Nabbed By Indian Army In Poonch District Of Jammu Kashmir ANN


Poonch Infiltration: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार-बुधवार (30-31 मई) की दरमियानी रात भारतीय सेना के जवानों ने आतंकियों की घुसपैठ को नाकाम कर दिया. भारतीय जवानों ने तीन आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया है. 

अफगानिस्तान पर आतंकियों के कब्जे के बाद लगातार खबर आ रही थी कि वहां बैठे आतंकी जम्मू-कश्मीर सीमा पर अपने साथियों की मदद के लिए आगे आगे आ रहे हैं. इस पर पूरी तरह से चौकन्ने भारतीय जवानों ने मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात आतंकियों की घुसपैठ की बड़ी कोशिश पर पानी फेर दिया.

विस्फोटक पदार्थ वाला प्रेशर कुकर बरामद

दबोचे गए आतंकियों के पास से अफगानिस्तान में बना एक प्रेशर कुकर भी बरामद हुआ है, जिसमें 10 किलो आरडीएक्स रखा गया था. ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन पर यह बर्तन बाबा प्रेशर कुकर के नाम से बेचा जा रहा हैं. बाबा प्रेशर कुकर अफगानिस्तान में बना एक विशेष आकृति का बर्तन है जिसे बड़ी मात्रा में खाना बनाने के लिए काम में लिया जाता है. इस कुकर की क्षमता को ध्यान में रखते हुए आतंकियों ने इसमें करीब 10 किलो विस्फोटक पदार्थ लगाया ताकि भारत में किसी बड़ी बड़े नुकसान को अंजाम देने का उनका मंसूबा सफल हो सके. जानकारी के मुताबिक, खराब मौसम और बारिश का फायदा उठाकर मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात आतंकियों ने जम्मू के पुंछ में सीमा से घुसपैठ की कोशिश की थी. 

सैन्य अधिकारी ने दी ये जानकारी

जम्मू में रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि 30 और 31 मई की दरमियानी रात तीन से चार आतंकियों ने घुसपैठ करने की कोशिश की, जिसकी भनक सेना को लग गई. रात करीब 1:30 बजे सेना के जवानों ने घुसपैठ कर रहे आतंकियों को घेर लिया और दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हुई. इस गोलीबारी में कुछ आतंकी घायल भी हुए जबकि भारतीय सेना का एक जवान भी इस गोलीबारी में जख्मी हो गया. इस ऑपरेशन में सेना ने घुसपैठ कर रहे तीन आतंकियों को भारी मात्रा में हथियार गोला बारूद और नशे की खेप के साथ गिरफ्तार किया. सुरक्षाबल ने आतंकियों के पास से एक एके 56 राइफल, दो पिस्टल, 10 किलो आईईडी, 6 चाइनीस ग्रेनेड और 20 नशे के पैकेट बरामद किए हैं.

यह भी पढ़ें- Wrestlers Protest: ‘तैरना कैसे है, हम भी जानते हैं’, बृजभूषण बोले- गंगा में मेडल बहाने से मुझे फांसी नहीं मिलेगी



Source link

x