Tiger 3 Box Office Collection Day 19 Salman Khan Tiger 3 Record Breaking Worldwide Collections Continue Before New Movie Release


Tiger 3 Box Office Collection Day 19: नई के शोर में टाइगर 3 की रिकॉर्ड तोड़ कमाई जारी, दुनियाभर में पार किया ये आंकड़ा

Tiger 3 Ka Box Office Collection Day 19 टाइगर 3 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

नई दिल्ली:

Tiger 3 Box Office Collection Day 19: सलमान खान, कटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर और शाहरुख खान के धमाकेदार पठान कैमियो वाली टाइगर 3 को रिलीज हुए 19 दिन बीत चुके हैं, जिसके चलते कमाई 400 करोड़ पार दुनियाभर में और भारत में 300 करोड़ (Tiger 3 Ka Box Office Collection Day 19) की तरफ बढ़ती हुई नजर आ रही है. हालांकि 1 दिसंबर यानी आज कुछ नई फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिसमें रणबीर कपूर की एनिमल और विक्की कौशल की सैम बहादुर की खूब चर्चा है. लेकिन इससे पहले टाइगर 3 का जोर देखने को मिला है. तभी तो फिल्म वर्ल्डवाइड कलेक्शन 450 करोड़ पार (Tiger 3 Ka Worldwide Box Office Collection Day 19) हो गया है. 

यह भी पढ़ें

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, टाइगर 3 ने 19वें दिन यानी गुरुवार को 1.85 करोड़ की कमाई हासिल की है, जिसके चलते भारत में टाइगर 3 का कलेक्शन 280 करोड़ पहुंच गया है, जो कि 300 करोड़ से 20 करोड़ दूर है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन 450 करोड़ हो गया है. जबकि इंडिया ग्रॉस 331 करोड़ है. गौरतलब है कि टाइगर 3 का बजट 300 करोड़ है. 

18 दिनों में कलेक्शन की बात करें तो टाइगर 3 ने पहले दिन 44.5 करोड़, दूसरे दिन 59.25 करोड़, तीसरे दिन 44.3 करोड़, चौथे दिन 21.1 करोड़, पांचवे दिन 18.5 करोड़, छठे दिन 13.25 करोड़, सातवें दिन 18.5 करोड़, आठवें दिन 10.5 करोड़, नौंवे दिन 7.35 करोड़, दसवें दिन 6.7 करोड़, 11वें दिन 5.81 करोड़, 12वें दिन 5.12 करोड़, 13वें दिन 3.81 करोड़, 14वें दिन 5.77 करोड़, 15वें दिन 6.75 करोड़ और 16वें दिन 2.8 करोड़, 17वें दिन 2.05 करोड़ और 18वें दिन 2 करोड़ की कमाई भारत में की थी. 



Source link

x