Tiger 3 Box Office Collection Day 20 Even In Animal And Sam Bahadur Storm Salman Khan Tiger 3 Earned This Much Close To 300 Crores
नई दिल्ली:
Tiger 3 Box Office Collection Day 20: टाइगर 3 12 नवंबर को दीवाली के दिन रिलीज हुई थी, जिसने पहले ही हफ्ते में 200 करोड़ का कलेक्शन अपने नाम कर दिया था. वहीं अब फिल्म 300 करोड़ के करीब पहुंच गई है. लेकिन इस राह में एनिमल और सैम बहादुर रोड़ा बनती दिख रही हैं क्योंकि 1 दिसंबर को दोनों ही फिल्मों ने रिलीज होने के बाद पहले दिन धमाकेदार ओपनिंग की है. जबकि आने वाले दिनों में यह कमाई अच्छी होती दिख सकती है. लेकिन इन सबके बीच टाइगर 3 ने 20वें दिन भी अपनी कमाई हासिल की है.
खबरों के अनुसार, 20वें दिन 1.26 करोड़ की कमाई अपने काम की है, जिसके बाद 281.16 करोड़ कलेक्शन हो गया है. जबकि दुनिया में टाइगर 3 का कलेक्शन 450 करोड़ पार हो गया है. इंडिया ग्रॉस 332 करोड़ हुआ है. गौरतलब है कि टाइगर 3 ने महंगे 300 करोड़ के बजट की कमाई कर दी है.
19 दिनों में कलेक्शन की बात करें तो टाइगर 3 ने पहले दिन 44.5 करोड़, दूसरे दिन 59.25 करोड़, तीसरे दिन 44.3 करोड़, चौथे दिन 21.1 करोड़, पांचवे दिन 18.5 करोड़, छठे दिन 13.25 करोड़, सातवें दिन 18.5 करोड़, आठवें दिन 10.5 करोड़, नौंवे दिन 7.35 करोड़, दसवें दिन 6.7 करोड़, 11वें दिन 5.81 करोड़, 12वें दिन 5.12 करोड़, 13वें दिन 3.81 करोड़, 14वें दिन 5.77 करोड़, 15वें दिन 6.75 करोड़ और 16वें दिन 2.8 करोड़, 17वें दिन 2.05 करोड़, 18वें दिन 2 करोड़ और 19वें दिन 1.85 करोड़ की कमाई भारत में की थी.