Tiger 3 Total Box Office Collection: Salman Khan Tiger 3 Total Box Office Collection In 25 Days India And Worldwide
नई दिल्ली:
Tiger 3 Total Box Office collection: सलमान खान, कटरीना कैफ और इमरान हाशमी की टाइगर 3 दीवाली के दिन यानी 12 दिसंबर को रिलीज हुई थी, जिसने 300 करोड़ के बजट की कमाई हासिल कर ली है. लेकिन रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल और विक्की कौशल की सैम बहादुर के रिलीज होते ही टाइगर 3 सिमटती हुई नजर आ रही है. जबकि अभी फिल्म को 25 दिन भी पूरे नहीं हुए हैं. आइए आपको बताते हैं कि 24 दिनों में फिल्म ने भारत और दुनियाभर में कितनी कमाई की थी. wikipedia के अनुसार, 300 करोड़ के बजट में बनी टाइगर 3 ने भारत में 342.18 करोड़ रुपए की कमाई की है. जबकि विदेशी बाज़ारों में ₹120.55 करोड़ से अधिक की कुल कमाई की. साथ ही दुनिया भर में 462.73 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की है.
यह भी पढ़ें
24 दिनों में कलेक्शन की बात करें तो टाइगर 3 ने पहले दिन 44.5 करोड़, दूसरे दिन 59.25 करोड़, तीसरे दिन 44.3 करोड़, चौथे दिन 21.1 करोड़, पांचवे दिन 18.5 करोड़, छठे दिन 13.25 करोड़, सातवें दिन 18.5 करोड़, आठवें दिन 10.5 करोड़, नौंवे दिन 7.35 करोड़, दसवें दिन 6.7 करोड़, 11वें दिन 5.81 करोड़, 12वें दिन 5.12 करोड़, 13वें दिन 3.81 करोड़, 14वें दिन 5.77 करोड़, 15वें दिन 6.75 करोड़ और 16वें दिन 2.8 करोड़, 17वें दिन 2.05 करोड़, 18वें दिन 2 करोड़,19वें दिन 1.85 करोड़ और 20वें दिन 1.20 करोड़ की कमाई की. इसके बाद 21वें, 22वें, 23वें और 24वें दिन 1 करोड़ से कम की कमाई फिल्म में की.
गौरतलब है कि साल 2017 में टाइगर 3 210 करोड़ के बजट में बनाई गई थी, जिसने 565 करोड़ की कमाई बॉक्स ऑफिस पर की थी. वहीं साल 2012 में आई एक था टाइगर ने 75 करोड़ के बजट में 334.39 करोड़ रुपए की कमाई बॉक्स ऑफिस पर की थी.