tiger shroff birthday special heropanti actor trained aamir khan for dhoom 3 wanted to become footballer

[ad_1]

Pehchan Kaun: आज हम आपको बॉलीवुड के एक ऐसे राइजिंग स्टार के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपने जबरदस्त एक्शन और अपनी डांसिंग स्टाइल के लिए मशहूर है. बॉलीवुड का ये स्टार किड तेजी से सफलता की ऊचाइयों को छू रहा है. हांलाकि, यहां तक का सफर तय करना एक्टर ने लिए आसान नहीं था क्योंकि अभिनेता ने अपनी लाइफ में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. 

वो लड़का जिससे आमिर खान ने सीखी बॉडी बिल्डिंग
ये एक ऐसा बॉलीवुड स्टार का बच्चा है जिन्होंने अपने बचपन में घर का सामान बिकता हुआ देखा और कई रातें जमीन पर भी गुजारीं. इतनी ही नहीं, इस एक्टर को अपने लुक्स की वजह से स्कूल में भी काफी बुली किया गया. लेकिन जब ये बड़ा हुआ तो बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान ने इस एक्टर से बॉडी बिल्डिंग की ट्रेनिंग ली. इस एक्टर का नाम टाइगर श्रॉफ है. 2 मार्च को टाइगर अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं. तो चलिए उनके जन्मदिन के खास मौके पर जानके हैं एक्टर से जुड़े कुछ अनसुने किस्से..

जमीन पर सोकर गुजारी रातें
टाइगर ने अपने करियर की शुरुआत ‘हीरोपंती’ से की थी और फिर इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. अपनी कड़ी मेहनत से एक्टर ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है. आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि एक्टर के जीवन में एक दौर ऐसा भी आया, जब उन्हें जमीन पर सोकर रातें गुजारनी पड़ी थीं.

इस बात का खुलासा टाइगर ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान किया था. उन्होंने बताया था कि ‘मुझे याद है कैसे हमारे घर के सारे सामान बिक रहे थे. मेरे घर के सारे फर्नीचर बिक गए थे. ये सब देखकर मुझ बहुत बुरा लग रहा था. लेकिन मैं कुछ भी नहीं सकता था क्योंकि मैं बहुत छोटा था.’ बता दें कि ये किस्सा साल 2001 का है जब जैकी श्रॉफ की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई थी.

बनना चाहता था फुटबॉलर
ये बात काफी कम लोगों को पता है कि टाइगर को साजिद नाडियाडवाला ने जब फिल्म ऑफर की तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया. टाइगर ने कहा कि उन्हें एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है और वह एक फुटबॉलर बनना चाहते हैं. लेकिन फिर बाद में उन्हें ये एहसास हुआ कि इस इंडिया मे फुटबॉल का ज्यादा स्कोप नहीं हैं. इस वजह से उन्होंने फिल्मों में जाने का फैसला लिया. 

4 साल की उम्र में सीखा मार्शल आर्ट 
बता दे कि ब्रूस ली से इंस्पायर होकर टाइगर ने 4 साल की उम्र में मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी. वहीं माइकल जैक्सन को देखकर उन्होंने डांस करने का शौक हुआ और आज की तारीख में वह बॉलीवुड के एक बेहतरीन डांसर माने जाते हैं. 

ये भी पढ़ें: कौन है वो सिंपल सी लड़की जिसे देखते ही दिल दे बैठे थे रजनीकांत, 15 मिनट में ले लिया था शादी का फैसला

[ad_2]

Source link

x