Tiktok Ban In USA: टिकटॉक अब बंद हो गया है… अमेरिका में 17 करोड़ लोगों को फोन पर मिला अलर्ट, चीनी एप का बड़ा फैसला


Last Updated:

US Ban TikTok: अमेरिका में टिकटॉक ने बैन लागू होने से दो घंटे पहले खुद ही सेवाएं बंद कर दीं. 17 करोड़ अमेरिकी इससे प्रभावित हुए. सुप्रीम कोर्ट ने प्रतिबंध को बरकरार रखा, जबकि राष्ट्रपति-चुनाव ट्रंप ने 90 दिन की राहत की संभावना जताई है.

टिकटॉक अब बंद हो गया है... अमेरिका में 17 करोड़ लोगों को फोन पर मिला अलर्ट

अमेरिकामें टिकटॉक ने अपनी सेवा रोक दी. (AP)

हाइलाइट्स

  • अमेरिका में टिकटॉक बंद हो गया है
  • बैन से पहले ही एप ने सर्विस बंद कर दी
  • डोनाल्ड ट्रंप 90 दिनों की राहत दे सकते हैं

वॉशिंगटन: अमेरिका में आखिरकार टिकटॉक बंद हो गया. अमेरिका में बैन लागू होने से दो घंटे पहले शनिवार रात टिकटॉक ने खुद ही अपनी सेवाएं बंद कर दीं. टिकटॉक ने एक संदेश में कहा कि एप फिलहाल उपलब्ध नहीं है. टिकटॉक के कारण 17 करोड़ से ज्यादा अमेरिकी प्रभावित हुए हैं. जिन लोगों के फोन में एप था उन्हें एक संदेश मिला, जिस पर लिखा था, ‘क्षमा करें, टिकटॉक अभी उपलब्ध नहीं है। अमेरिका में टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने वाला एक कानून बनाया गया है। दुर्भाग्य से, इसका मतलब है कि आप अभी टिकटॉक का उपयोग नहीं कर सकते।’

राष्ट्रपति जो बाइडन की ओर से अप्रैल में एक कानून पर हस्ताक्षर किया गया था. यह कानून अमेरिकी कंपनियों को चीनी स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को होस्ट करने से रोकता है, जब तक कि वह खुद को अमेरिकी कंपनियों या उसके सहयोगियों में से किसी एक को नहीं बेचती. शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से भी टिकटॉक को झटका लगा, जिसने यह प्रतिबंध बरकरार रखा है. हालांकि टिकटॉक को उम्मीद है कि डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद उसे राहत मिलेगी. एप पर आने वाले संदेश में टिकटॉक ने कहा, ‘हम भाग्यशाली हैं कि राष्ट्रपति ट्रंप ने संकेत दिया है कि वह पद संभालने के बाद टिकटॉक को बहाल करने के समाधान पर हमारे साथ काम करेंगे. कृपया जुड़े रहें!’

टिकटॉक को ट्रंप से राहत की उम्मीद
ऐप और अन्य संबंधित सेवाएं जैसे कैपकट भी गूगल प्ले और एप्पल एप स्टोर से हटा दी गईं. बाइडन प्रशासन ने टिकटॉक को तुरंत बंद करने से मना किया, लेकिन कंपनी ने कानूनी समस्याओं से बचने के लिए इसे बंद कर दिया. ट्रंप ने टिकटॉक बैन को 90 दिन का समय देने की संभावना जताई है. एक इंटरव्यू में निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘मुझे लगता है कि निश्चित तौर पर एक विकल्प होगा, जिस पर हम विचार कर रहे हैं. 90 दिन का विस्तार एक ऐसी चीज है, जिसकी सबसे अधिक संभावना है, क्योंकि यह उचित है.’

खतरा है टिकटॉक?
अमेरिकी सांसदों ने कहा कि टिकटॉक के चीन से संबंध और बड़े पैमाने पर डेटा तक उसकी पहुंच राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है. CNN की रिपोर्ट के मुताबिक कई इन्फ्लुएंसर और बिजनेस पूरी तरह से टिकटॉक पर निर्भर हैं. लेकिन वे इसे जल्द ही अपने फोन से हटा देंगे. हालांकि लोग उम्मीद जताते हैं कि संभवतः एप बैन होने से बच जाएगा. हालांकि ट्रंप अपने पहले कार्यकाल में टिकटॉक पर बैन की वकालत कर चुके हैं.

homeworld

टिकटॉक अब बंद हो गया है… अमेरिका में 17 करोड़ लोगों को फोन पर मिला अलर्ट



Source link

x