Tips To Collect Fund For Abroad Studies How To Manage Funds For Abroad Education


Fund for abroad studies: कई बार बहुत से छात्र पढ़ाई के लिए विदेश जाना चाहते हैं लेकिन पैसों की समस्या आड़े आ जाती है. अगर आप भी इसी कैटेगरी में हैं जो विदेश पढ़ने जाने के बाकी इंतजाम कर चुके हैं लेकिन पैसे कम पड़ रहे हैं तो ये कुछ तरीके हैं जिनका इस्तेमाल करके फंड इकट्ठा किया जा सकता है. हालांकि विदेश पढ़ने जाना चाहते हैं तो इसकी प्लानिंग बहुत पहले से करनी चाहिए और इसके लिए फंड भी धीरे-धीरे लेकिन पहले से जमा करना एक अच्छा आइडिया है. आप चाहें तो इस काम के लिए अलग से कहीं इनवेस्ट भी कर सकते हैं. ये पैसा समय के साथ बढ़ेगा और आगे आपके काम आएगा.

पढ़ाई से बनेगा काम, मिल जाएगी स्कॉलरशिप

विदेश में पढ़ाई फंड कराने का सबसे अच्छा तरीका ये है कि अपनी काबलियत को ढाल बनाएं और स्कॉलरशिप हासिल करने की कोशिश करें. इससे कम से कम आपकी फीस का पैसा बचेगा. करीब-करीब हर बड़ी यूनिवर्सिटी और कॉलेज मेरिटोरियस स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप ऑफर करते हैं. कोशिश करें कि आपकी पढ़ाई संस्थान ही फंड कर दे. जमकर मेहनत करें, पहले से प्लान करें और स्कॉलरशिप हासिल करें.

एजुकेशन लोन

एजुकेशन लोन एक तरीका है जिसकी मदद से आप विदेश में पढ़ाई करने जा सकते हैं. हालांकि पहले इस बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लें और ये जरूर देख लें कि आप जहां पढ़ने जा रहे हैं और जिस पढ़ाई के लिए कर्ज ले रहे हैं, वहां से वापस आकर आपकी ऐसी जॉब जरूर लगे जो कर्ज उतारने में मदद करे. इसलिए लोन लेने के पहले प्रैक्टिकल ग्राउंड पर सभी बातों पर विचार कर लें तभी आगे बढ़ें.

स्पांसरशिप हासिल करें

कई बार कैंडिडेट जब बहुत अच्छा परफॉर्म करता है तो कई कंपनियां उसे स्पांसर करती हैं ताकि वह और पढ़ाई करे और वापस आकर उनके लिए काम करे. आप भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. कुछ कंपनियां हैं जो अपने इंप्लॉई की पढ़ाई फंड करती हैं. हालंकि इसके कुछ नियम होते हैं जैसे आपको कुछ समय तक उस कंपनी के साथ ही काम करना होगा या इतने समय में पैसा वापस करना होगा. इसलिए पहले सारे नियम पता कर लें फिर ही आगे बढ़ें.

क्राउड फंडिंग

ये वो तरीका है जिसकी मदद से आप अजनबी लोगों से पैसे की मदद मांगते हैं. इस तरीके से आप सोशल मीडिया या दूसरे प्लेटफॉर्म पर अपनी पूरी बात लिखते हैं और लोगों से पैसा देने की अपील करते हैं. अपनी काबलियत को दिखाते हुए सर्टिफिकेट और एडमिशन स्लिप वगैरह आप सब यहां प्रमाण के रूप में डालें और ईमानदारी से अपनी बात कहें. कई बार लोग आगे बढ़कर ऐसे लोगों की मदद कर देते हैं जो वाकई पढ़ाई में कुछ कमाल कर सकते हैं लेकिन फंडिंग की वजह से उनकी पढ़ाई रुक रही होती है. इसके लिए आप ग्रुप भी बना सकते हैं, बड़े डोनेशन देने वाले लोगों को टैग भी कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: यहां निकली 901 पद पर सरकारी नौकरी 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x