Tips To Get Good Marks In CUET UG And PG Exams Time Management Tips For Exams


Time Management Tips For Exams: परीक्षा के दौरान अक्सर स्टूडेंट्स को ये समस्या आती है कि कितना भी मैनज करके चलें पर अंत में समय कम पड़ ही जाता है. प्रैक्टिस करने के बावजूद ये परेशानी आती है. अगर आप भी समय कम पड़ने की समस्या से जूझ रहे हैं तो ये टिप्स आपके काम आ सकते हैं. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि अब अच्छे कॉलेज में एडमिशन के लिए 12वीं के नंबरों के बजाय सीयूईटी के स्कोर को महत्व दिया जाएगा. इसलिए अगर किसी वजह से आपने 12वीं में अच्छा स्कोर नहीं भी किया है तो बढ़िया कॉलेज में एडमिशन के चांस कम नहीं हो जाते. इस तरह से करें तैयारी और बढ़िया स्कोर पाएं.

जल्दबाजी न करें

परीक्षा में पेपर पढ़ने का समय अलग से दिया जाता है. जब आपके हाथ में पेपर आए तो जल्दबाजी न करें. पहले पेपर ठीक से पढ़ लें और एक-एक क्वैश्चन को ठीक से पढ़ने के बाद ही उसे सॉल्व करना शुरू करें. हड़बड़ी में कई बार पूछा कुछ गया होता है और हम लिखकर कुछ आ जाते हैं. इसलिए पेपर में दिए सभी निर्देश, सभी सवालों को ठीक से पढ़ें और उसके बाद ही आगे बढ़ें.

हर सेक्शन के लिए तय करें समय

पेपर हल करना शुरू करें तो सबसे पहले पूरे पेपर के हर सेक्शन को बांट लें और तय कर लें कि किस सेक्शन में कितना समय देना है. इसके बाद हर सब-सेक्शन के लिए भी समय तय करें. जब लगे समय पूरा होने वाला है तो जहां हैं उसे वहीं छोड़ दें. हालांकि कोशिश पूरी करें कि कुछ न छूटे और सारे सवाल करते चलें. लंबे प्रश्नों को पहले हल कर लें ताकि बाद में समय की कमी से वे न छूटें.

शुरू से स्पीड तेज रखें

अक्सर स्टूडेंट्स ये गलती करते हैं कि वे शुरू में तो आराम-आराम से लिखते हैं और एंड में आते-आते ऐसी स्पीड पकड़ते हैं कि क्या लिखा है ये वे खुद भी नहीं बता सकते. पूछ कुछ गया होता है, आंसर कुछ और लिख देते हैं. इसलिए बेहतर तरीका यही होता है कि शुरू से ही स्पीड मेंटेन करके चलें. तेजी से आगे बढ़ें और अंत में समय बच जाए तो बेहतर है पर कम नहीं पड़ना चाहिए. बचे समय में रिवीजन कर लें. शुरू में कछुआ और अंत में खरगोश बनने के फंडे से बचें.

अगर न हो टारगेट पूरा

जिस प्रश्न के लिए जितना समय दिया है, अगर वह उसके अंदर पूरा नहीं हो रहा है तो उसे छोड़ दें. उसके चक्कर में जो सेक्शन आता है या जो आराम से हल कर सकते हैं, उसके साथ रिस्क न लें. हर सवाल के लिए जो समय तय किया है उसके अंदर उसे समेट दें और नहीं सिमटता है तो छोड़ दें. कम से कम पेपर में जो सवाल आते हैं, वे किसी हाल नहीं छूटने चाहिए. एंड में रिवीजन का समय जरूर बचे ये भी जरूरी है.  

यह भी पढ़ें: CUET PG एग्जाम 2023 की सिटी स्लिप जारी 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x