Tips To Improve Digestion, Khana Nahi Pachta Hai Kya Karein – रोजाना हो जाती है अपच और नहीं पचता खाना, तो इन तरीकों से Digestion को बेहतर कर सकते हैं आप


रोजाना हो जाती है अपच और नहीं पचता खाना, तो इन तरीकों से Digestion को बेहतर कर सकते हैं आप

How To Improve Digestion: पाचन बेहतर करने में काम आएंगे कुछ टिप्स. 

Stomach Health: पेट की दिक्कतें उठना-बैठना तक मुश्किल कर देती हैं. कई बार कुछ खराब खाने पर तो कभी कोई सड़ी-गली या मसालेदार चीज के सेवन से पेट खराब हो सकता है. वहीं, ऐसे भी कई लोग हैं जिनका पेट रोजाना ही खराब हो जाता है. इन लोगों को हर दूसरे-तीसरे दिन अपच हो जाती है और कुछ भी खाया जाए तो वो पचता नहीं है और पेट में गुड़गुड़ शुरू हो जाती है. अगर आप भी इन्हीं लोगों में से हैं जो अक्सर ही अपच (Indigestion) की दिक्कत से परेशान रहते हैं तो यहां दिए कुछ सुझाव आपके काम आ सकते हैं. जानिए किस तरह अपच की दिक्कत दूर होती है और कैसे प्राकृतिक तरीके से पाचन को बेहतर बनाया जा सकता है. 

वजन कम करने के लिए रोजाना पी जा सकती हैं ये 5 हर्बल टी, लटकती तोंद भी हो जाती है अंदर 

पाचन बेहतर करने के टिप्स | Tips To Improve Digestion 

खाना चबाएं अच्छी तरह 

ऐसे बहुत से लोग हैं जो बेहद तेजी से खाना खाते हैं लेकिन उसे ठीक तरह से चबाते नहीं हैं. खाना सही तरह से चबाकर ना खाने पर और बिना चबाए ही निगल जाने पर पेट में गड़बड़ी होने लगती है. पेट की इस गुड़गुड़ से बचने के लिए खाना सही तरह से चबाकर खाना जरूरी है जिससे पेट खराब ना हो. 

नए बाल उगाने से लेकर झड़ते बालों को मजबूत भी बनाता है प्याज का तेल, जानिए इस तेल को घर पर कैसे करते हैं तैयार 

रहें हाइड्रेटेड 

पाचन को अच्छा रखने के लिए हाइड्रेटेड रहना बेहद जरूरी है. हाइड्रेटेड रहने के लिए पानी पीते रहें, नींबू पानी पिएं, नारियल पानी पिएं और जूस आदि पीते रहें. इससे शरीर को नमी मिलती है और खाना ठीक तरह से पचता भी है. आप मेथी के दानों का पानी भी पी सकते हैं. सौंफ का पानी भी अपच दूर करने के लिए पिया जा सकता है. 

1f4af4r8

तनाव से रहें दूर 

तनाव पेट की दिक्कतों (Stomach Problems) का एक बड़ा कारण है. तनाव ना सिर्फ मानसिक तौर पर बल्कि शारीरिक तौर पर भी सेहत को प्रभावित करता है. ऐसे में तनाव से छुटकारा पाकर ही या कहें स्ट्रेस मैनेज करके ही अपच को ठीक किया जा सकता है. 

डिटॉक्स वॉटर आएगा काम 

कई बार शरीर में टॉक्सिंस जम जाने पर अपच हो जाती है और खाना नहीं पचता है. ऐसे में अपच की दिक्कत से छुटाकारा पाने के लिए डिटॉक्स वॉटर (Detox Water) पिया जा सकता है. डिटॉक्स वॉटर पीने पर शरीर से टॉक्सिन निकल जाते हैं और पाचन के साथ-साथ पूरे शरीर को इसका फायदा मिलता है. सौंफ, खीरा, हल्दी, मेथी और अजवाइन से डिटॉक्स वॉटर बनाया जा सकता है. 

ur5pmp0g

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day

“बीजेपी नेता वो कागज लेकर आएं जिस पर फर्जी हस्ताक्षर किए गए थे” : आप सांसद राघव चड्ढा



Source link

x