Titanic Submarine Missing Updates What Is Death Contract Hamish Harding Titanic Lost In Atlantic Ocean Search Operation Continues


Titanic Submarine Missing Update: 1912 में समंदर में डूबे टाइटैनिक जहाज के मलबे को देखने के लिए लोगों को ले जाने वाली टाइटन पनडुब्बी रविवार, 18 जून से लापता है. उसे खोजने के लिए अटलांटिक महासागर में तलाशी अभियान चल रहा है. उस पनडुब्‍बी में कुल 5 लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि उन लोगों के पास मौजूद सिलेंडर्स का ऑक्‍सीजन खत्‍म होता जा रहा है, यदि गुरुवार तक उन्‍हें नहीं खोजा गया, तो उनकी जान चली जाएगी. 

BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, लापता हुई पनडुब्बी को ढूंढने के लिए अंडरवाटर रोबोट सहित अमेरिका और कनाडा के 3 C-130 हरक्यूलस एयरक्राफ्ट भेजे गए हैं. उनके अलावा एक P-8 एयरक्राफ्ट और 2 कनाडाई सर्फेस शिप्स भी सर्च ऑपरेशन में शामिल हैं. पनडुब्बी की कंपनी से पता चला है कि उस पनडुब्बी में अब 30 घंटे से भी कम समय के लिए ऑक्सीजन बची है. US कोस्ट गार्ड ने बताया कि गुरुवार सुबह तक सबमरीन में ऑक्सीजन खत्म होने की आशंका है.

8e4bb61a4eca0b38de7fd5d0cc30cca31687269196824599 original Titanic Submarine Missing Updates What Is Death Contract Hamish Harding Titanic Lost In Atlantic Ocean Search Operation Continues

खोजने के लिए अब अंडरवॉटर रोबोट्स की मदद
बता दें कि जिस लापता पनडुब्बी को खोजा जा रहा है, वो एक टूरिस्ट पनडुब्बी थी, जिसे ‘टाइटन’ कहा जाता था. उसने कई दिनों पहले अटलांटिक महासागर में लोगों को टाइटैनिक का मलबा दिखाने के लिए समुद्र के हज़ारों मीटर नीचे गोता लगाया था. मगर, रविवार से उसका संपर्क टूट गया. अब उसे खोजने में पानी के अंदर चलने वाले रोबोट्स की मदद ली जाएगी, उन्‍हें अंडरवॉटर रोबोट कहते हैं. समुद्र की गहराइयों में काम करने वाली ब्रितानी एक्सपर्ट कंपनी मैगलेन ने कहा कि वो उस पनडुब्बी को खोजने में मदद कर रही है.

‘कॉन्ट्रैक्ट के पहले पन्ने पर 3 बार मौत का जिक्र’ 
बीबीसी के अनुसार, उस पनडुब्‍बी में पहले कभी सफर करने वाले शख्‍स माइक रीस ने बताया है कि जो लोग उसमें सवारी करते हैं, उन्‍हें पहले ही एक कॉन्ट्रैक्ट के जरिए आगाह कर दिया जाता है कि उसकी सेवा तभी लें, जब जान के ख़तरों से वाकिफ हों. माइक रीस ने कहा, ”वो एक ऐसी पनडुब्‍बी है, जिसमें सवार होने से पहले आप एक दस्तावेज पर दस्तख़त करते हैं, जिसके पहले ही पन्ने पर तीन बार मौत या मारे जाने का जिक्र है.” माइक के मुताबिक, उन्‍होंने पिछले साल ही उस पनडुब्बी से यात्रा की थी. उनका कहना है कि उन्हें अब बहुत ज़्यादा उम्मीद नहीं है. यानी, उन्‍हें भी डर है कि अब टाइटैनिक का मलबा देखने गए लोगों की जान न चली जाए. 

यह भी पढ़ें: टाइटैनिक का मलबा देखने गए पाकिस्तान बिजनेसमैन हुए लापता, टूरिस्ट पनडुब्बी में थे सवार



Source link

x