Today gold fell by three hundred but the rate of silver has not changed check the latest update of bullion market here 


पटना. सोने और चांदी की कीमतों में पिछले कई दिनों से लगातार उछाल के बाद बीते गुरुवार यानी कल से दोनों के भाव में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. हालांकि, कल के वनिस्पत आज चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है. जबकि, सोने में 300 रुपए प्रति 10 ग्राम की कमी आ गई है.बता दें कि सोने-चांदी ने इस साल अपने सभी पिछले रिकॉर्ड पहले ही तोड़ डाले हैं. मई महीने में ही 24 कैरेट सोने की कीमत 75,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गई थी.

हालांकि, आज सोने और चांदी की रेट कम हैं. पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के उपाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि डिमांड अधिक होने और सप्लाई कम होने से भी सोने-चांदी के रेट पर असर पड़ा है. उन्होंने आगे बताया कि लग्न के पहले सोने चांदी की खरीदारी के लिए ये समय अच्छा है. बाजार के ट्रेंड को देखें तो आगे रेट में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.

आज कितने में मिलेगा सोना?
राजधानी पटना सर्राफा बाजार में शुक्रवार (28 जून) को 22 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 66,200 रुपए हो गया है. वहीं, 24 कैरेट सोने का भाव आज प्रति 10 ग्राम 73,700 रुपए है. जबकि, कल तक 24 कैरेट सोने का भाव 74,000 रुपए प्रति 10 ग्राम चल रहा था. वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 66,500 रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से चल रहा था. वहीं, आज 18 कैरेट सोने का भाव 55,800 रुपए चल रहा है.

कल वाली रेट में बिकेगी चांदी
वहीं, चांदी की बात करें इसकी कीमतों में कल के वनिस्पत आज कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. इसी के साथ आज भी चांदी 86,000 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रही है. जबकि, इससे पहले तक चांदी की कीमत 88,000 रुपए प्रति किलोग्राम चल रही थी.

जान लिजिए एक्सचेंज रेट
वहीं, दूसरी ओर अगर आप आज सोना बेचने या फिर उसे एक्सचेंज करना चाह रहे हैं, तो बता दें कि आज पटना सर्राफा बाजार में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 64,700 रुपए चल रहा है और 18 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 54,300 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जबकि, चांदी बेचने का रेट आज भी 83,000 रुपए प्रति किलोग्राम चल रहा है.

Tags: Bihar News, Gold Price Today, Local18, PATNA NEWS, Silver Price Today



Source link

x