Today is the right time to buy gold and silver, prices will not change today prices may skyrocket soon  – News18 हिंदी


पटना. शादी-ब्याह का सीजन खत्म हो चुका है. पर इसके बावजूद भी आपको काफी मंहगे गहने खरीदने होंगे. क्योंकि सोना और चांदी का रेट इस साल अपने चरम पर है. इसमें लगातार वृद्धि जारी है. हालांकि, पिछले दिन की तुलना में आज सोने-चांदी की कीमत नहीं बढ़ी है. इसपर पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के उपाध्यक्ष अजय कुमार ने Local 18 को बताया कि आसमान छूती कीमतों के बीच आज भाव में बढोतरी ना होना राहत की बात है. उन्होंने आगे बताया कि सोने चांदी की खरीदारी के लिए ये समय ठीक है.

आज भी कल वाली रेट में बिकेगा सोना
राजधानी पटना सर्राफा बाजार में सोमवार (29 अप्रैल) को 22 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 67,500 रुपए पर चल रहा है. वहीं, 24 कैरेट सोने का भाव आज प्रति 10 ग्राम 75,200 रुपए है.जबकि, इससे पहले तक 24 कैरेट सोने का भाव 76,000 रुपए प्रति 10 ग्राम से भी ऊपर पहुंच गया था. वहीं, 22 कैरेट सोना 68,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से बिक रहा था.वहीं, आज 18 कैरेट सोने का भाव 56,900 है. बताते चलें कि बढ़ी हुई कीमतों के बीच आज भी सोना कल वाली रेट में ही बिक रहा है.

चांदी भी आज स्थिर
वहीं, चांदी की बात करें तो इसकी कीमतों में कल के मुकाबले आज कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसलिए आज भी चांदी 81,000 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रही है. जबकि, इससे पहले तक चांदी की कीमत 83,000 रुपए प्रति किलोग्राम थी. बता दें कि चांदी में भी इस साल रिकॉर्ड ब्रेकिंग इजाफा देखने को मिल रहा है.

वहीं, दूसरी ओर आप आज सोना बेचने या फिर उसे एक्सचेंज करना चाह रहे हैं, तो आज पटना सर्राफा बाजार में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 66,000 रुपए चल रहा है और 18 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 55,400 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जबकि, चांदी बेचने का रेट आज भी 78,000 रुपए प्रति किलोग्राम है.

Tags: Bihar News, Gold Price Today, PATNA NEWS, Silver Price Today



Source link

x