Tollywood Actress Dimple Hayathi And Her Fiance Booked For Damaging IPS Officer Car
Case Against Dimple Hayathi: टॉलीवुड एक्ट्रेस डिंपल हयाती और उनके मंगेतर विक्टर डेविड के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. एक्ट्रेस और उनके मंगेतर पर आरोप है कि उन्होंने हैदराबाद के अपने जुबली हिल्स के अपार्टमेंट में आईपीएस ऑफिसर राहुल हेगड़े की गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी जिससे वाहन को काफी नुकसान पहुंचा है. इस मामले में डिंपल और विक्टर के खिलाफ जुबली हिल्स थाने में केस दर्ज किया गया है.
आईपीएस के ड्राइवर ने दर्ज कराई है शिकायत
मामला 14 मई का है. अपार्टमेंट परिसर की पार्किंग का है. इस दौरान एक्ट्रेस के मंगेतर ने गलती से आईपीएस राहुल की कार को टक्कर मार दी थी जिसके बाद ड्राइवर चेतन कुमार ने एक्ट्रेस से इस बारे में बात की तो हयाती ने गुस्से में कार को लात मार दी। घटना से हैरान चेतन कुमार ने जुबली हिल्स थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद डिंपल और उनके मंगेतर को पुलिस स्टेशन बुलाया गया था और नोटिस भी जारी किया गया था.
डिंपल हयाती ने ट्वीट कर मामले पर दिया रिएक्शन
इस पूरे मामले पर एक्ट्रेस डिंपल हयाती ने ट्वीट कर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, “ पावर का इस्तेमाल कर मिस्टेक स्टॉप नहीं की जा सकती है.” एक्ट्रेस ने एक और ट्वीट में लिखा,” ताकत का इस्तेमाल करने से गलती नहीं छिपती है.” डिंपल ने अपनी इस पोस्ट के साथ हैशटैग सत्यमेव जयते भी लिखा.
Using power doesn’t stop any mistake . 😂
— Dimple Hayathi (@DimpleHayathi) May 23, 2023
Misuse of power doesn’t hide mistakes .. 😂 . #satyamevajayathe
— Dimple Hayathi (@DimpleHayathi) May 23, 2023
डिंपल हयाती और उनके मंगेतर के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज
डिंपल हयाती और उनके मंगेतर के खिलाफ आईपीसी की धारा 353 (एक लोक सेवक के कर्तव्य में बाधा उत्पन्न करना), 341 आईपीसी (गलत संयम), 279 आईपीसी (सार्वजनिक तरीके से रैश ड्राइविंग का अपराध करने वाले को सजा) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: Aditya Singh Rajput Death:आदित्य सिंह राजपूत की कैसे हुई मौत? जानिए- पुलिस ने मामले को लेकर क्या कहा