Top 10 Agriculture Institutes of India Check list here in hindi Career in Agriculture IARI


Top Agriculture Institutes of India: खेती बाड़ी में करियर की समभावनाएं प्रबल हो गई हैं. कृषि क्षेत्र में नई तकनीक और बेहतर संसाधनों ने इस क्षेत्र को मुनाफे का सौदा बना दिया है. आज के समय में लोग परांपरागत खेती को छोड़ नए-नए तरीकों से खेती कर अच्छा लाभ भी पा रहे हैं. ये क्षेत्र पढ़े-लिखे शहरी युवाओं को भी अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. आइए जानते हैं देश के टॉप 10 कृषि संस्थान जहां से पढ़ाई करने के बाद आप खुद का काम कर करोड़ो रुपये कमा सकते हैं. साथ ही आप कृषि वैज्ञानिक, साइल एक्सपर्ट जैसे अन्य पदों पर नौकरी भी पा सकते हैं.

NIRF की 2023 की रैंकिंग के अनुसार टॉप एग्रीकल्चर संस्थानों की लिस्ट में नंबर वन पर भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान आता है. इसके बाद आईसीएआर – राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान का नंबर आता है. तीसरे नंबर पर पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, लुधियाना है. चौथे स्थान पर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय और 5वें स्थान पर तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय है.

6 वें स्थान की बात करें तो इस पर भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज्जतनगर है. 7 वें नंबर पर केंद्रीय मात्स्यिकी शिक्षा संस्थान, मत्स्य पालन विश्वविद्यालय आता है. आठवें स्थान पर जी.बी. पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर है. 9 वें नंबर पर शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कश्मीर, श्रीनगर आता है. जबकि टॉप 10 की लिस्ट में दसवें स्थान पर चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार है.

हर साल जारी की जाती है लिस्ट 

इन संस्थानों की तरफ से छात्रों के लिए डिप्लोमा, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएशन, पीएचडी जैसे कोर्स ऑफर किए जाते हैं. यहां से पढ़ाई करने के बाद छात्रों को कई अवसर मिलते हैं. इन संस्थानों में पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को शानदार पैकेज ऑफर किए जाते हैं. साथ ही छात्र अपना बिजनेस खेती-बाड़ी कर सकते हैं. बता दें कि प्रत्येक वर्ष केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से ये रैंकिंग जारी की जाती है. रैंकिंग में भारत के शीर्ष विश्वविद्यालयों, कॉलेजों की लिस्ट जारी की जाती है. ये लिस्ट अलग-अलग कैटेगरी और सब्जेक्ट्स के आधार पर बनाई जाती है.

यहां देखें टॉप संस्थानों की लिस्ट

यह भी पढ़ें- ये हैं देश के टॉप-10 MBA कॉलेज, यहां से करेंगे पढ़ाई तो लाखों के पैकेज वाली जॉब पक्की

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x