Top 5 Hindi Latest News Top Headlines 17 June 2023 Today Hindi India World News
तमिलनाडु बीजेपी राज्य सचिव की गिरफ्तारी को अन्नामलाई ने बताया निंदनीय
तमिलनाडु बीजेपी के प्रदेश सचिव एसजी सूर्या को चेन्नई में शुक्रवार (16 जून) रात साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक, सूर्या ने हाल ही में मदुरै सांसद सु वेंकटेशन को लेकर ट्वीट किया था, जिसके बाद उन पर ये कार्रवाई की गई. एसजी सूर्या की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी ने इसे निंदनीय बताया और इसको लेकर बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई ने ट्वीट भी किया. Read More
मणिपुर हिंसा पर रिटायर्ड जनरल का छलका दर्द तो Ex आर्मी चीफ ने पीएम से की अपील
मणिपुर में करीब डेढ़ महीने बाद भी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. केंद्र और राज्य सरकार की शांति की अपील के बावजूद मणिपुर में मैतेई और कुकी जनजाति के बीच जातीय हिंसा जारी है. इस बीच पूर्व आर्मी चीफ जनरल (रिटायर्ड) वेद प्रकाश मलिक ने मणिपुर की स्थिति पर तत्काल ध्यान देने की अपील की है. उन्होंने मणिपुर की स्थिति को चिंताजनक बताते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उच्च स्तर पर तत्काल ध्यान देने का आह्वान किया. Read More
क्या मानसून सत्र में ही देश में लागू हो जाएगा यूनिफॉर्म सिविल कोड?
देश में समान नागरिक संहिता को लेकर उस दिन से बहस का दौर शुरू हो गया है जब से विधिक आयोग ने देश के लोगों से इस मुद्दे पर सुझाव मांगे हैं. इसी बीच इस मामले में राज्यसभा से बीजेपी सांसद किरोणी लाल मीणा का नाम आ रहा है जो इससे पहले संसद में यूसीसी कोड के लिए प्राइवेट मेंबर बिल प्रपोज कर चुके हैं. अगर यह बिल इस बार के मानसून सेशन में चर्चा के लिए रखा जाता है और यह संसद के दोनों सदनों से पास हो जाता है तो यह कानून बन जाएगा. Read More
4 डिग्री तक गिरेगा पारा! गुजरात से राजस्थान तक भारी बारिश, यूपी-बिहार में बढ़ेगा तापमान
दिल्ली-एनसीआर, यूपी, हरियाणा समेत देश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश की वजह से मौसम सुहावना बना हुआ है. इस वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. दिल्ली, हरियाणा समेत कई जगहों में बीते दिन बारिश हुई, जिसकी चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. आईएमडी के अनुसार अरब सागर से उठा चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के असर की वजह से बारिश हो रही है. Read More
चौथी बार पाकिस्तान के PM बनेंगे नवाज शरीफ!
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पार्टी की सेंट्रल जनरल काउंसिल की बैठक के दौरान पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) पार्टी का अध्यक्ष चुना गया. इस दौरान उन्होंने PML-N सुप्रीमो और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पाकिस्तान आने का आग्रह किया. उनसे पार्टी के चुनाव अभियान का नेतृत्व करने और चौथी बार प्रधानमंत्री बनने की भी अपील की गई. Read More