Top 5 News Headlines Today 09 June 2023 BJP MP Dr Kirodi Lal Meena Will Complain To ED About CM Ashok Gehlot’s Son


मुख्यमंत्री के बेटे की ईडी से शिकायत:  राजस्थान के बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) 5,000 करोड़ रुपये के कथित घोटाले को लेकर सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग (DOIT&C) के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) को शिकायत दर्ज कराने के बाद अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के बेटे वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) के खिलाफ शुक्रवार को एजेंसी को एक अलग से शिकायत दर्ज कराएंगे. उनकी टीम ने बताया कि सांसद मीणा शुक्रवार को ईडी कार्यालय पहुंचेंगे और वैभव गहलोत और फेयरमोंट होटल के मालिक रतनकांत शर्मा के खिलाफ ‘सबूत’ सौंपेंगे.Read More

अलवर में कुल्फी बनी आफत
राजस्थान के अलवर जिले में गर्मी के मौसम में राहत पाने के लिए कई लोगों ने कुल्फी खाई, लेकिन यही कुल्फी आफत का कारण बन गई. दरअसल, राजगढ़ रैणी पंचायत समिति के भुलेरी ग्राम पंचायत के खुर्द में दूषित मावे से बनी कुल्फी खाने से बच्चों सहित करीब 60 लोग बीमार हो गए. सभी को इलाज के लिए राजगढ़, रैणी और बांदीकुई अस्पतालों में एडमिट कराया गया. इनमें से 7 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें अलवर और जयपुर रेफर कर दिया गया है.Read More

सीएम अशोक गहलोत का मेवाड़ दौरा
राजस्थान में इस साल चुनाव होने हैं. ऐसे में बीजेपी  और कांग्रेस दोनों चुनाव में जीत के लिए पूरा जोर लगा रही हैं. सत्ताधारी कांग्रेस की बात करें, तो सीएम गहलोत बैक टू बैक मेवाड़ का दौरे कर रहे हैं. 12 जून को भी वह बांसवाड़ा दौरे पर रहेंगे. सीएम गहलोत की नजर मेवाड़ की 28 सीटों पर नजर है, क्योंकि कांग्रेस यहां बीजेपी से पिछड़ी हुई है. साथ ही मेवाड़ में कांग्रेस के पास कोई चेहरा नहीं है. इसे देखते हुए भी सीएम गहलोत मैदान में उतर गए हैं. Read More

बांसवाड़ा में कब होगा मैंगो फेस्टीवल
फलों के राजा आम का उदयपुर संभाग के बांसवाड़ा जिले में शुक्रवार को मैंगो फेस्टिवल की शुरुआत होने जा रही है. यह फेस्टिवल शहर के कुशलबाग मैदान में लग रहा है. इसमें 50 प्रकार की आम की वैरायटी प्रदर्शित होंगी. यानी एक ही जगह 50 प्रकार के आम देखने और खरीदने के लिए उपलब्ध हो जाएंगे. पिछले दिनों हुई बारिश से हुए खराब के बाद चर्चाएं चल रही थीं कि इस बार आम फेस्टिवल होगा या नहीं लेकिन प्रसाशन ने चर्चाओं पर लगाम लगते हुए किसानों से बात कर फेस्टिवल करने का फैसला लिया और आज से इसकी शुरुआत होने जा रही है. शुरुआत आज शाम 5 बजे होगी जो 3 दिन तक चलेगा. Read More

धर्म परिवर्तन के खिलाफ रैली 18 को
हल्दीघाटी युद्ध दिवस पर 18 जून को उदयपुर शहर में जनजाति सुरक्षा मंच हुंकार महारैली का आयोजन करने जा रहा है. इस महारैली में पूरे राजस्थान के जनजाति समाज के लोगों के पहुंचने की बात सामने आ रही है. दावा किया जा रहा है कि इसमें एक लाख लोग इकट्ठे होंगे. बताया गया कि सभी एक स्वर में धर्म परिवर्तन करने वालों के खिलाफ आवाज उठाएंगे और अपनी मांग रखेंगे. Read More

ये भी पढ़ें

Youth Congress: पायलट के खास अभिमन्यु का अध्यक्ष पद ‘चक्रव्यूह’ में फंसा, जीत के बाद भी अटका इंटरव्यू



Source link

x