Top Law Colleges: ये हैं यूपी के टॉप 5 लॉ कॉलेज, एक ने बनाई है देश के टॉप 10 कॉलेजों में जगह, जानें LLB की फीस


Top Law Colleges UP: देश के कई लॉ कॉलेज शैक्षणिक सत्र 2025 में एलएलबी कोर्स में एडमिशन के रजिस्ट्रेशन शुरू कर रहे हैं. इसके CLAT और SLAT समेत कई प्रवेश परीक्षाएं होती हैं. जब देश के टॉप लॉ कॉलेजों की बात होती है, तो इसमें नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु का पहला नाम होता है. NIRF रैंकिंग 2024 में भी यह लॉ यूनिवर्सिटी ने पहले पायदान पर कायम है. देश के टॉप लॉ कॉलेजों में भी यूपी के भी कई कॉलेज और यूनिवर्सिटी हैं. आइए जानते हैं यूपी के बेस्ट लॉ कॉलेजों और उनकी एलएलबी फीस के बारे में.

1. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी, लखनऊ

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी यूपी के के मशहूर शिक्षण संस्थानों में से एक है. लॉ कॉलेजों की कैटेगरी में NIRF रैंकिंग 2024 में इसका 10वां स्थान है. मतलब यह देश के टॉप 10 लॉ कॉलेजों में एक है.

एलएलबी की फीस- बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी में पांच साल के एलएलबी कोर्स की फीस 60000 रुपये प्रति सेमेस्टर है.

2. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की NIRF रैंकिंग 2024 में ओवरऑल 16वीं रैंक है. जबकि लॉ कॉलेजों की कैटेगरी में इसका 12वां स्थान है. इस यूनिवर्सिटी की स्थापना सर सैयद अहमद खान ने 1875 में मुहम्मदन एंग्लो-ओरिएंटल कॉलेज के रूप में की थी. एलएलबी में एडमिशन के लिए यूनिवर्सिटी अपनी प्रवेश परीक्षा आयोजित करती है.

एलएलबी की फीस- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में एलएलबी की कुल फीस 42,500 रुपये है.

3. डॉ. राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, लखनऊ

डॉ. राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, लखनऊ भी यूपी की मशहूर लॉ यूनिवर्सिटी है. एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में इसकी 20वीं रैंक है. इसमें एडमिशन CLAT स्कोर के आधार पर होता है.

एलएलबी की फीस- इस यूनिवर्सिटी में एलएलबी की एक साल की फीस 1.75 लाख रुपये है.

4. लखनऊ यूनिवर्सिटी

लखनऊ यूनिवर्सिटी यूपी ही नहीं, देश की मशूहर यूनिवर्सिटी है. लॉ कैटेगरी में एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में इसकी 23वीं रैंक है. एलएलबी में एडमिशन के लिए लखनऊ यूनिवर्सिटी अपनी प्रवेश परीक्षा आयोजित करती है.

एलएलबी की फीस- लखनऊ यूनिवर्सिटी में पांच साल के एलएलबी कोर्स की फीस 25580 रुपये प्रति सेमेस्टर है.

5. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU)

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी देश का प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान है. एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में इसकी ओवरऑल 11वीं और लॉ कॉलेजों की कैटगरी में 25वीं रैंक है. बीएचयू में एलएलबी में एडमिशन CLAT और इसकी अपनी प्रवेश परीक्षा के जरिए होता है.

एलएलबी की फीस- बीएचयू में एलएलबी कोर्स की फीस करीब 8,700 रुपये है.

Tags: Education news, University education



Source link

x