Top Leaders Of The World Wished India On Independence Day, Know What Putin And Macron Said – स्‍वतंत्रता दिवस पर दुनिया के शीर्ष नेताओं ने दी भारत को शुभकामनाएं, जानिए क्‍या बोले पुतिन और मैक्रों 



1ome7nlg pm Top Leaders Of The World Wished India On Independence Day, Know What Putin And Macron Said - स्‍वतंत्रता दिवस पर दुनिया के शीर्ष नेताओं ने दी भारत को शुभकामनाएं, जानिए क्‍या बोले पुतिन और मैक्रों 

रूसी राष्ट्रपति ने क्षेत्रीय एवं वैश्विक महत्व के ज्वलंत मुद्दों का हल करने में रचनात्मक साझेदारी जारी रखने की भी बात कही. उन्होंने कहा, ‘‘हम नई दिल्ली के साथ विशेष व रणनीतिक साझेदारी को काफी महत्व देते हैं.” पुतिन ने कहा कि आर्थिक, वैज्ञानिक, प्रौद्योगिकी और सामाजिक क्षेत्रों में भारत की उपलब्धियों को सार्वभौम मान्यता मिली हैं. उन्होंने कहा, ‘‘भारत अंतरराष्ट्रीय मामलों में एक अहम और रचनात्मक भूमिका निभा रहा है.”

फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने सोशल नेटवर्किंग साइट ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, ‘‘भारतीय लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई. एक महीने पहले पेरिस में, मेरे मित्र नरेन्द्र मोदी और मैंने 2047 में भारत की स्वतंत्रता के शताब्दी वर्ष तक भारत-फ्रांसीसी महत्वाकांक्षाएं निर्धारित की थीं. भारत हमेशा एक भरोसेमंद दोस्त और साझेदार के रूप में फ्रांस पर भरोसा कर सकता है.”

उन्होंने हिंदी और अंग्रेजी में यह पोस्ट किया और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पिछले महीने की गई फ्रांस यात्रा का एक वीडियो साझा किया, जिसमें दोनों नेता एक दूसरे से मिलते नजर आ रहे हैं. 

अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन ने स्वतंत्रता दिवस पर अमेरिका के लोगों की ओर से भारत के लोगों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में अमेरिका और भारत ने एक मजबूत संबंध बनाया है जो एक खुले, समृद्ध, सुरक्षित व स्थिर विश्व के लिए दोनों देशों के साथ मिलकर काम करने से और मजबूत हुआ है. 

ब्लिंकन ने कहा, ‘‘इस ऐतिहासिक दिन, हम अपनी साझेदारी को प्रदर्शित करते हैं, और हम भारत के लोगों के गौरवशाली इतिहास का जश्न मनाते हैं, जो दोनों देशों द्वारा साथ मिलकर निर्मित किये जा रहे उज्ज्वल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.” उन्होंने कहा, ‘‘हम हमारे लोगों की शांति और समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए सर्वाधिक ज्वलंत वैश्विक चुनौतियों से निपटने की अपनी साझा प्रतिबद्धता में आपके साथ खड़े हैं.”

‘गहरी दोस्‍ती जुड़ाव को प्रदर्शित करती है’ 

आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री अल्बनीज ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि आस्ट्रेलिया और भारत के बीच गर्मजोशी भरी दोस्ती ‘‘हमारे लोगों” के बीच गहरे जुड़ाव को प्रदर्शित करती है तथा उनका लक्ष्य दोनों राष्ट्रों को भविष्य में और करीब लाना है. उन्होंने एक बयान में कहा, “हम आस्ट्रेलियाई-भारतीय समुदायों की मजबूती के जरिये यह करेंगे.” उन्होंने कहा कि भारत की स्वतंत्रता के अवसर पर “आइए हम हमारी साझा लोकतांत्रिक धरोहर को साझा करें.”

मॉरीशस ने पीएम मोदी को दी बधाई 

मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ ने भारत को प्रगति के पथ पर और आगे ले जाने के लिए मोदी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत ने विश्व को अपने लोगों की साधन संपन्नता प्रदर्शित की है, जिसका कोई मुकाबला नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘मॉरीशस हमारे बीच भाई जैसे संबंधों पर गर्व करता है.”

नेपाल और भूटान ने भी दी बधाई 

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल प्रचंड ने निरंतर शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए प्रधानमंत्री मोदी और भारत के ‘मैत्रीपूर्ण लोगों’ को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं. भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने कहा कि वह आज भारत की उल्लेखनीय यात्रा का जश्न मनाने में शामिल भारत के अपने दोस्तों के साथ हैं. 

ये भी पढ़ें :

* Nation फर्स्ट से लेकर Mission 2047: स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी के भाषण की 15 बड़ी बातें

* 77th Independence Day: “अगले 15 अगस्त फिर आऊंगा”: प्रधानमंत्री मोदी का लाल किले से ऐलान

* VIDEO: प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले से कही ऐसी बात, CJI चंद्रचूड़ ने हाथ जोड़कर किया अभिवादन

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Featured Video Of The Day

विश्वकर्मा योजना OBC समाज के लिए कितना महत्वपूर्ण?, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से जानिए



Source link

x