Top MBA Alternative: एमबीए छोड़िए, कल लीजिए ये टॉप 5 मैनेजमेंट कोर्स, मिलेगी 35 लाख रुपये सैलरी
Top MBA Alternative : मैनेजमेंट फील्ड में करियर बनाने के लिए एमबीए सबसे पापुलर डिग्री है. इसमें कोई शक नहीं. लेकिन यह जरूरी नहीं कि बेस्ट ऑप्शन प्रत्येक व्यक्ति के लिए बेस्ट हो. आज के समय में आईटी मैनेजमेंट जैसे कई ऑनलाइन प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कोर्स हैं जिनकी मांग एमबीए के मुकाबले अधिक तेजी से बढ़ रही है. यदि कोई मैनेजमेंट फील्ड में जाने के लिए एमबीए की बजाए कुछ और करना चाहता है तो उसके लिए कई ऑप्शन मौजूद हैं. आज हम लोग जानेंगे टॉप हाई पेइंग मैनेजमेंट कोर्स जो एमबीए के अल्टरनेटिव हैं.
मास्टर ऑफ फाइनेंशियल मैनेजमेंट
मैनेजमेंट फील्ड में जाना है और एमबीए भी नहीं करना है तो मास्टर ऑफ फाइनेंशियल मैनेजमेंट कोर्स कर सकते हैं. इस कोर्स के दौरान स्टूडेंट्स को अकाउंटेंसी व फाइनेंशियल मैनेजमेंट की समकालीन और ऐतिहासिक जानकारी देता है. यह नॉन स्पेशलाइज्ड नॉलेज और फाइनेंशियल मैनेजमेंट स्किल वाले स्टूडेंट्स को फाइनेंस और अकाउंटेंसी की अच्छी समझ विकसित करने को प्रोत्साहित करता है. मास्टर ऑफ फाइनेंशियल मैनेजमेंट कोर्स के बाद स्टूडेंट्स के पास फाइनेंशियल एनालिस्ट, इनवेस्टमेंट मैनेजर और स्टॉक ब्रोकर जैसी हाई पेइंग जॉब वाली नौकरियों के अवसर मिलते हैं. यह कोर्स दो साल का है. मास्टर ऑफ फाइनेंशियल मैनेजमेंट कोर्स के बाद औसत सैलरी पैकेज सात लाख से 35 लाख रुपये तक है.
मास्टर इन मैनेजमेंट स्टडीज
एमबीए न करने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए मास्टर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज दूसरा सबसे अच्छा ऑप्शन है. दो साल के इस कोर्स में कुल चार सेमेस्टर होते हैं. इसके सिलेबस में थ्योरी लेक्चर, प्रैक्टिकल असाइनमेंट और इंटर्नशिप शामिल है. इसमें दाखिले के लिए ग्रेजुएट होना जरूरी है. इस कोर्स के बाद इनवेस्टमेंट बैंकर, हेज फंड मैनेजर, प्रोजेक्ट मैनेजर, मैनेजमेंट कंसल्टेंट, मार्केटिंग मैनेजर, अकाउंट मैनेजर, ब्रांड मैनेजर, कार्ड, पेमेंट ऑपरेशन्स मैनेजर जैसी हाई पेइंज जॉब मिलती है. इस कोर्स के बाद औसत सैलरी तीन लाख से 10 लाख रुपये है.
मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (रिटेल मैनेजमेंट)
बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स (रिटेल मैनेजमेंट) की डिग्री भारत में सबसे पापुलर कोर्स में से एक है. यह भी दो साल का कोर्स है. इसमें दाखिले के लिए ग्रेजुएशन में कम से कम 45% मार्क्स होना चाहिए. साथ ही CAT, XAT या MAT जैसी प्रवेश परीक्षाएं पास करनी होती हैं.
कोर्स के बाद रेस्टोरेंट, लॉजिस्टिक्स, बैंक, वेयरहाउस, बुकशॉप, कैफे, शॉपिंग सेंटर्स, मल्टीप्लेक्स, एयरलाइन, इंश्योरेंस और एडवर्टाइज एजेंसीज में नौकरियां मिलती हैं. इसका भी औसत सैली पैकेज तीन से 10 लाख तक है.
मार्केटिंग मैनेजमेंट में मास्टर (MMM)
भारत के हाई पेइंग मैनेजमेंट कोर्स में से एक मास्टर इन मार्केटिंग मैनेजमेंट को बहुसांस्कृतिक और अत्यधिक प्रतिस्पर्धी मार्केटिंग क्लाइमेट के लिए डिजाइन किया गया है. दो साल के इस कोर्स के बाद प्राइवेट और गवर्नमेंट सेक्टर में काफी अवसर हैं. औसत सैलरी की बात करी जाए तो यह 60 से 70 हजार रुपये महीने है.
रिस्क मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री
रिस्क मैनेजमेंट मार्केट का एक नया कॉन्सेप्ट है. जिसकी जरूरत सभी इंडस्ट्री में है. यही मांग इसे मैनेजमेंट के सबसे बेहतरीन कोर्स में से एक बनाती है. यह कोर्स चार्टर्ड इंश्योरेंस इंस्टीट्यूट द्वारा मान्यता प्राप्त है. जो आपको प्रोफेशनल क्रेडेंशियल क्रेडिट्स के लिए क्वॉलिफाई करने की इजाजत देता है.
ये भी पढ़ें:
IIT से पढ़ाई, सिंगापुर, लंदन में नौकरी और बिजनेस, पहले IPS और फिर बने IAS अफसर
90% लोगों को नहीं पता होंगे JOB व POLICE जैसे शब्दों के फुल फॉर्म, देखें लिस्ट
.
Tags: Education, Education news, Job and career
FIRST PUBLISHED : September 27, 2023, 16:33 IST