Top Universities Of New Zealand Know About Most Beautiful University In The World
Top Universities in New Zealand: न्यूजीलैंड की गिनती दुनिया के सबसे खूबसूरत देशों में होती है. अच्छे और सुंदर माहौल के बीच पढ़ाई करने का भी एक अलग ही मजा है. आज हम आपको न्यूजीलैंड की टॉप यूनिवर्सिटी के बारे में बताएंगे, जहां दुनिया भर से छात्र-छात्राएं पढ़ने के लिए पहुंचते हैं, आइए जानते हैं…
यूनिवर्सिटी ऑफ ऑकलैंड (University of Auckland)
ऑकलैंड यूनिवर्सिटी साल 2024 में एक बार फिर देश में नंबर एक स्थान पर है. इस बार की क्यूएस रैंकिंग के अनुसार ये यूनिवर्सिटी दुनिया में 68वें नंबर पर है. यूनिवर्सिटी के आसपास का नजारा काफी शानदार है. ये विश्वविद्यालय सिविल इंजीनियरिंग, साइकोलॉजी, अकाउंटिंग, फाइनेंस आदि प्रोग्राम ऑफर करती है.
यूनिवर्सिटी ऑफ ओटागो (University of Otago)
इस यूनिवर्सिटी को देश की सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी भी कहा जाता है. ये डनीडिन में स्थित है, जोकि बेहद ही खूबसूरत जगह है. ओटागो विश्वविद्यालय देश में दूसरे स्थान पर है जबकि 2024 में दुनिया में 206वें स्थान पर काबिज है. इस यूनिवर्सिटी देश-विदेश से बड़ी तादात में विद्यार्थी अध्ययन के लिए आते हैं. यहां हेल्थ साइंसेज, ह्यूमैनिटीज, साइंस आदि का विषयों की पढ़ाई होती है.
मैसी यूनिवर्सिटी (Massey University)
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के अनुसार मैसी यूनिवर्सिटी दुनिया में 239वें स्थान पर है. इस यूनिवर्सिटी ने विक्टोरिया यूनिवर्सिटी ऑफ वेलिंगटन को पछाड़कर न्यूजीलैंड के टॉप विश्वविद्यालयों में तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई है. ये यूनिवर्सिटी पामर्टन नॉर्थ शहर में स्थित है. ये यूनिवर्सिटी एविएशन, नैनो साइंस जैसे कोर्स ऑफर करती है.
विक्टोरिया यूनिवर्सिटी ऑफ वेलिंगटन (Victoria University of Wellington)
न्यूजीलैंड की राजधानी वेलिंगटन में स्थित विक्टोरिया यूनिवर्सिटी बेहद ही सुंदर है. यहां का कैंपस अंदर से लेकर बहार तक बेहद आकर्षक है. क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के अनुसार ये यूनिवर्सिटी दुनिया में 241वें स्थान पर है. ये विश्वविद्यालय मानविकी, सामाजिक विज्ञान और कानून जैसे प्रोग्राम ऑफर करता है.
यह भी पढ़ें- RCIL में डिप्टी मैनेजर सहित कई पद पर निकली वैकेंसी, लाखों में मिलेगी सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI