Total Solar Eclipse 2024, Surya Grahan Dekhne Ka Tarika, How To Watch Total Solar Eclipse, – आंखों को नुकसान पहुंचाए बिना नासा ने बताया पूर्ण सूर्य ग्रहण देखने का आसान तरीका


नासा ने मोबाइल में सूर्य ग्रहण की फोटोग्राफी करने के दिए 5 जबरदस्त टिप्स, इन्हें फॉलो कर खींच सकते हैं खूबसूरत तस्वीरें

सूर्य ग्रहण कैसे देखें

एक्लिप्स ग्लासेस पहनें

आप पूरण सूर्य ग्रहण देखने के लिए सन ग्लास पहनने की गलती न करें, बल्कि एक्लिप्स ग्लासेस (Eclipse glass) पहनकर देखें. यह आपकी आंखों को सुरक्षित भी रखेगा और आप अद्भुत खगोलीय घटना से रुबरू भी हो सकेंगे. 

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: Pexels

सोलर फिल्टर करें यूज

सूर्य ग्रहण देखने के लिए टेलीस्कोप पर सोलर फिल्टर का इस्तेमाल करें. सूर्य ग्रहण को ऑप्टिकल व्यूफाइंडर या कैमरा से देखने की कोशिश न करें. 

Latest and Breaking News on NDTV

एक्लिप्स ग्लासेस करें चेक

उपयोग से पहले हमेशा अपने एक्लिप्स ग्लासेस की क्वालिटी जरूर चेक कर लीजिए.अगर उसपर किसी तरह की खरोंच हो या टूटा हुआ हो तो उसका इस्तेमाल न करें. यह आंखों नुकसान पहुंचा सकता है.

इन बातों का रखें ध्यान

वहीं, सोलर व्यूअर (Solar Viewing Glasses) का उपयोग करने वाले बच्चों पर निगरानी रखें. इसके अलावा आपके पास ग्रहण चश्मा नहीं है, तो आप अप्रत्यक्ष रूप से पिनहोल प्रोजेक्टर की मदद से ग्रहण देख सकते हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

नासा (NASA-National Aeronautics and Space Administration) के मुताबिक ग्रहण वाले चश्मे का उपयोग करने के बाद भी आंखों को नुकसान पहुंच सकता है. ग्रहण के दौरान काफी वक्त सूरज का हिस्सा दिखता ही रहता है, जो एक्लिप्स ग्लासेस के फिल्टर को जला सकती हैं. इसलिए ग्रहण के बाद अगर आंखों में जलन महसूस होती है तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं.

क्या पूर्ण सूर्य ग्रहण भारत में दिखेगा

इस सूर्य ग्रहण को भारत (India) से नहीं देखा जा सकेगा. ऐसे में सूतक काल मान्य नहीं होगा. हालांकि, इंटरनेट की सहायता से भारत के लोग इस ग्रहण की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

कहां-कहां दिखेगा

इस सूर्य ग्रहण को कनाडा, मेक्सिको, यूनाइटेड स्टेट्स, अरूबा, बर्मुडा, करेबियन नीदरलैंड्स, कोलंबिया, कोस्टा रिका, क्यूबा, डोमिनिका, ग्रीनलैंड, आयरलैंड, आइसलैंड, जमाइका, नॉर्वे, पनामा, निकारगुआ, रूस, पोर्तो रिको, सैंट मार्टिन, स्पेन, द बहामास, यूनाइटेड किंग्डम और वेनेजुएला समेत संसार के कुछ हिस्सों से देखा जा सकता है. 

Solar Eclipse 2024 | 8 April को लगने वाले सूर्य ग्रहण की भविष्यवाणी हो गई थी सालों पहले



Source link

x