Tourist From Punjab Dies Due To Drowning While Bathing In Waterfall In Dharamshala Himachal Pradesh – हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में झरने में नहाते समय पंजाब के पर्यटक की डूबने से मौत
धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश):
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में भागसूनाग झरने (वाटरफॉल) के पास एक नहर में नहाते समय पंजाब निवासी एक 32 वर्षीय पर्यटक की डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार की है. पंजाब निवासी पवन कुमार नहाते समय तेज बहाव वाले पानी के साथ बह गए.
यह भी पढ़ें
कांगड़ा के सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) बीर बहादुर ने बताया कि अमित कुमार नाम के व्यक्ति ने शनिवार शाम मैक्लोडगंज पुलिस को घटना की जानकारी दी.
एएसपी ने बताया कि पवन कुमार और उसके चार दोस्त भागसूनाग झरने के पास नहर में नहा रहे थे, तभी अचानक पानी का स्तर बढ़ गया.
बहादुर ने बताया कि पुलिस राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की एक टीम के साथ मौके पर पहुंची और पवन की तलाश शुरू की.
पुलिस ने बताया कि पवन पंजाब के जालंधर का रहने वाला था. एएसपी के अनुसार, पवन का शव घटना स्थल से लगभग 100 मीटर दूर बरामद किया गया और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.