Tourist Spot: पुष्कर की ट्रिप कर रहे हैं प्लान तो जरूर घूमें यहां का सैंड आर्ट पार्क, मिलेगा शानदार एक्सपीरियंस
Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:
Tourist Spot: पुष्कर का सैंड आर्ट पार्क उन सभी लोगों के लिए खास है, जो सैंड आर्ट में रुचि रखते हैं और राजस्थान की कला व संस्कृति को करीब से देखना चाहते हैं. सैंड आर्ट पार्क में बनाई जाने वाली कलाकृति पुष्कर के …और पढ़ें
सैंड आर्ट पार्क पुष्कर
अजमेर. राजस्थान का पुष्कर अपने धार्मिक महत्व के साथ-साथ प्राकृतिक सुंदरता और रोमांचक गतिविधियों के लिए भी प्रसिद्ध है. यहां बनाया गया सैंड आर्ट पार्क एक अनोखा पर्यटन स्थल है, जहां कला और संस्कृति को रेत के माध्यम से अद्वितीय तरीके से प्रदर्शित किया जाता है.यह पार्क उन सभी लोगों के लिए खास है, जो सैंड आर्ट में रुचि रखते हैं और राजस्थान की कला व संस्कृति को करीब से देखना चाहते हैं.
स्थानीय निवासी अजय रावत द्वारा बनाई जाती है प्रतिमा
सैंड आर्ट पार्क में बनाई जाने वाली कलाकृति पुष्कर के गनेहड़ा गांव के निवासी अजय रावत द्वारा बनाई जाती है. रावत ने कई वर्षों से रेतीले धोरों की इस कला को अपने संघर्ष और उत्साह की बदौलत जिंदा रखा है.
विदेशी पर्यटकों को भी है पसंद
अजय रावत ने लोकल 18 को बताया कि उनकी यह कला देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को आकर्षित करता है. विदेशी पर्यटकों को रेत की यह कला काफी पसंद आती है. वे इन दृश्यों को कैमरे में कैद कर अपनी यादों में संजोते हैं. विदेशी पर्यटक ना सिर्फ इस कला को बेहद करीब से देखते हैं बल्कि इसके बारे में जानकारी भी एकत्रित करने में दिलचस्पी लेते हैं.
कैसे पहुंचे पुष्कर ?
पुष्कर का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन अजमेर रेलवे स्टेशन है, जो यहां से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. अजमेर से आप पुष्कर बस या टैक्सी से आसानी से पहुंच सकते हैं. हवाई यात्रा के लिए सबसे नजदीकी हवाई अड्डा किशनगढ़ हवाई अड्डा है जो पुष्कर से 65 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पुष्कर से 150 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और यह देश के अन्य हवाई अड्डों से अच्छे से जुड़ा हुआ है.
Ajmer,Ajmer,Rajasthan
January 22, 2025, 23:57 IST