Tourists coming to Jhunjhunu must visit these places Havelis of Jhunjhunu hold a different place in tourism


झुंझुनूं:- पर्यटन के मामले में शेखावाटी पूरे राजस्थान में अपना अलग महत्व रखती है. झुंझुनू भी इनमें एक जिला है, जहां पर शेखावाटी घूमने आने वाले पर्यटक झुंझुनू के इन प्रमुख स्थानों पर जाना बिल्कुल भी नहीं भूलते हैं. झुंझुनू के नवलगढ़ की हवेलियां, मांडव की हवेलियां, महानसर की चित्रकारिता अपने आप में बहुत ही प्रमुख स्थान रखते हैं. जैसे-जैसे प्रदेश में पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है, शेखावाटी का झुंझुनू जिला भी पर्यटन में अलग अपनी महत्ता स्थापित करता जा रहा है.

इन स्थानों की जरूर करें सैर
अगर इस बार आप शेखावाटी घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो झुंझुनू के इन प्रमुख स्थानों पर जाना बिल्कुल भी ना भूले, जिनमें नवलगढ़ की हवेलियां अपने आप में अपनी एक अलग पहचान रखती हैं. हवेलियों के साथ में ही नवलगढ़ का चाट भी लोगों को काफी पसंद आता है. नवलगढ़ से सटे हुए डूंडलोद की हवेलियां भी काफी प्रसिद्ध हैं. वहां पर भी बहुत से पर्यटक सालभर में आते हैं. वहीं से आगे मंडावा के रिजॉर्ट वह मंडावा की डेजर्ट सफारी भी लोगों को काफी अपनी और आकर्षित करती है.

बॉलीवुड में भी बना चुका है पहचान
मंडावा को अपनी हवेलियों के अलावा शेखावाटी का प्रसिद्ध फिल्म सीटी के रूप में भी माना जाता है. बहुत सी ऐसी बॉलीवुड की फिल्में हुई हैं, जिनकी शूटिंग मंडावा में होती रहती है. हर साल यहां पर बॉलीवुड के विभिन्न सितारे पहुंचते रहते हैं. मंडावा के बाद झुंझुनू जिला मुख्यालय की अगर बात करें, तो यहां पर भी रानी सती मंदिर, झुंझुनू का खेतड़ी महल, खेमी शक्ति मंदिर, यहां की मेड़तानी बावड़ी, पंचदेव मंदिर आदि प्रमुख स्थल हैं, जिन्हें देखने के लिए विदेशी पर्यटक यहां पर आते हैं. साथ में ही पौदारों की हवेली भी एक बहुत ही प्रमुख स्थल है, जिसे देखने के लिए पर्यटक यहां पर आते रहते हैं.

ये भी पढ़ें:- साल में सिर्फ एक दिन मिलती है यह स्पेशल गाड़ी, दुनिया में कहीं और नहीं उपलब्ध, खास तरीके से होती है तैयार

कई धार्मिक स्थल भी मौजूद
झुंझुनू घूमने आने वाले पर्यटक इसके अलावा नरहड़ की दरगाह, जो कि हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की अपनी एक पहचान कायम करती है, वहां पर भी काफी लोग जाते हैं. चिड़ावा का बावलिया बाबा मंदिर भी लोगों को काफी अपनी और आकर्षित करता है. वहीं फिर आगे पिलानी में भी बहुत से ऐसे आकर्षक स्थल हैं, जिन्हें देखने लोग यहां पर पहुंचते हैं.

Tags: Jhunjhunu news, Local18, Rajasthan news



Source link

x