Trai Directed Service Providers To Develop Digital Platform For Customers Consent For Promotional Calls And Sms In Two Week


TRAI ने प्रमोशन संबंधी कॉल और मैसेज पर ग्राहकों की अनुमति के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म बनाने का दिया निर्देश

TRAI ने कहा, इसके पहले चरण में सिर्फ ग्राहक ही प्रमोशन संबंधी कॉल और एसएमएस प्राप्त करने के लिए अपनी सहमति दर्ज करा सकेंगे.

नई दिल्ली:

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने अनवॉनटेड कॉल और मैसेज पर रोक लगाने के लिए सर्विस प्रोवाइडर को दो महीने में एक इंटीग्रेटेड डिजिटल प्लेटफॉर्म डेवलप करने का निर्देश दिया है. इस प्लेटफॉर्म के जरिए प्रमोशन संबंधी कॉल और मैसेजों पर ग्राहकों की सहमति लेने की सुविधा दी जा सकेगी.

यह भी पढ़ें

ट्राई ने शनिवार को एक बयान में कहा कि पहले चरण में सिर्फ ग्राहक ही प्रमोशन संबंधी कॉल और एसएमएस प्राप्त करने के लिए अपनी सहमति दर्ज करा सकेंगे. इसके बाद व्यावसायिक संस्थाएं प्रमोशनल मैसेज के लिए ग्राहकों से उनकी सहमति लेने के लिए उनसे संपर्क कर सकेंगी.

 टेलीकॉम रेगुलेटर ने कहा, “ट्राई ने अब सभी सर्विस प्रोवाइडर से एक इंटीग्रेटेड प्लेटफॉर्म बनाने और सभी सर्विस प्रोवाइडर और प्रमुख संस्थाओं में ग्राहकों की सहमति दर्ज करने की प्रक्रिया के लिए डिजिटल सहमति अधिग्रहण (डीसीए) सुविधा डेवलप करने का निर्देश दिया है.”

आपको बता दें कि फिलहाल, प्रमोशन संबंधी मैसेज प्राप्त करने को लेकर ग्राहकों की अनुमति लेने के लिए कोई इंटीग्रेटेड सिस्टम नहीं है.



Source link

x