Train Alert! ओडिशा ट्रेन हादसे के चलते 10 जून को खुलने वाली जयनगर-पुरी एक्सप्रेस का रूट बदला, जानें नया शिड्यूल



3046885 HYP 0 FEATUREScreenshot 20221031 150040 Video Player 1 Train Alert! ओडिशा ट्रेन हादसे के चलते 10 जून को खुलने वाली जयनगर-पुरी एक्सप्रेस का रूट बदला, जानें नया शिड्यूल
अभिनव कुमार/दरभंगा. अगर आप जयनगर से पुरी रेलवे मार्ग से सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले यह पूरी खबर पढ़ लें, क्योंकि रेलवे विभाग के द्वारा जयनगर और पटना से खुलने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. इस पर विस्तृत जानकारी देते हुए मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेंद्र कुमार ने बताया कि 10 जून को जयनगर-पुरी एक्सप्रेस का रूट बदला गया है. यह परिवर्तित मार्ग से होकर चलेगी.

इस पर विस्तृत जानकारी देते हुए मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेंद्र कुमार ने बताया कि दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल के वाहानगा बाजार स्टेशन के निकट पिछले दिनों हुए रेल दुर्घटना हुई थी, इसके मद्देनजर पटना एवं जयनगर से खुलकर पुरी जाने वाली ट्रेनों के परिचालन में निम्नानुसार बदलाव किया गया है. इस दौरान जयनगर से खुलने वाली जयनगर ज्योचंडी पहाड़ – पुरूलिया – चांडिल-जरोली के रास्ते जाएगी.

दो ट्रेन का परिचालन रद्द, एक का रूट बदला

पीआरओ विरेंद्र कुमार ने बताया कि दिनांक 10 जून 2023 को पुरी से खुलने वाली 08439 पुरी-पटना एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा. वहीं दिनांक 11 जून 2023 को पटना से खुलने वाली 08440 पटना-पुरी एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा. दिनांक 10 जून 2023 को जयनगर से खुलने वाली 18420 जयनगर-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग ज्योचंडी पहाड़-पुरूलिया- चांडिल-जरोली के रास्ते जाएगी .



Source link

x