train for ayodhya as part of senior citizen pilgrimage will run from udaipur – News18 हिंदी
निशा राठौड़/उदयपुर: देवस्थान विभाग की ओर से 14 फरवरी को वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के तहत अयोध्या के लिए ट्रेन जाएगी. इस ट्रेन में राणा प्रताप नगर स्टेशन से उदयपुर आसपास के जिलों के 580 यात्री रवाना होंगे. सहायक आयुक्त जतीन गांधी ने बताया कि विभाग की ओर से वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2023 अन्तर्गत विशेष रेलगाड़ी उदयपुर से अयोध्या हरिद्वार-ऋषिकेश ट्रेन 14 फरवरी को सुबह 10.30 बजे राणा प्रताप नगर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी.
यह खास चीज रखें अपने साथ
उदयपुर संभाग के यात्रियों को राणा प्रताप नगर (उदयपुर) रेलवे स्टेशन पर सुबह 8 बजे, अजमेर संभाग के यात्रियों अजमेर रेलवे स्टेशन पर सुबह 10 बजे एवं जयपुर संभाग के यात्रियों को जयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर दोपहर 2 बजे से रिपोर्ट करनी होगी. यात्रियों को अपने साथ ऑनलाइन भरे गए आवेदन-पत्र की हार्ड कॉपी (मय प्रमाणित चिकित्सीय प्रमाण-पत्र), मूल जनआधार / आधार कार्ड/दो पासपोर्ट साइज फोटो लेकर आना अनिवार्य होगा.
इस माह चलेगी चार ट्रेन
वरिष्ठजन तीर्थ यात्रा के तहत इस माह चार ट्रेनें चलेंगी. देवस्थान विभाग की ओर से फरवरी में 4 ट्रेनें चलेंगी और मार्च माह में एक ट्रेन चलेंगी. इसके तहत दो कैटेगरी की ट्रेनों में 1000 और 800 यात्रियों को यात्रा करवाई जाएगी.
1000 यात्री भार वाली ट्रेन 29 फरवरी और 9 मार्च को डूंगरपुर से रामेश्वरम के लिए रवाना होगी. यह ट्रेन उदयपुर होकर जाएगी. ऐसे में उदयपुर से भी वरिष्ठजन इसमें सवार होंगे. इसी प्रकार 800 यात्रियों वाली ट्रेन में 14 और 28 फरवरी को उदयपुर से अयोध्या के लिए ट्रेन रवाना होगी.
.
Tags: Ayodhya, Indian Railways, Local18, Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : February 12, 2024, 13:45 IST