Tula Rashifal : आज का दिन रहेगा बेहद खास, तंदरुस्त रहेगी सेहत…बढ़ेगी इनकम, जरुर कर लें यह उपाय

[ad_1]

Agency:News18 Bihar

Last Updated:

Tula Rashifal : पूर्णिया के आचार्य बंशीधर झा कहते हैं कि तुला राशि वाले जातक का आज का दिन बहुत उत्तम रहेगा. शरीर और स्वास्थ्य की दृष्टि से अच्छा रहेगा. एक उत्साह वर्धक और खुशी रहेगा. आज अपने स्वाभिमान को लेकर ज…और पढ़ें

X

आज

आज रविवार का दिन रहेगा आपके लिए बेहद खास

पूर्णिया : कहते हैं कभी कभी इंसानों को एक साथ कई चीजें मिलने से लोगों के लिए वह दिन बेहद खास हो जाता है. दरअसल ऐसा ही दिन तुला राशि के जातक के लिए रविवार है जो कि बहुत खास और खुशहाल रहेगा. इस दिन एक साथ कई चीजों की खुशियां तुला राशि के जातकों को मिल सकती हैं. चलिए जानते हैं.

पूर्णिया के आचार्य बंशीधर झा कहते हैं की तुला राशि वाले जातक का आज का दिन बहुत उत्तम रहेगा. शरीर और स्वास्थ्य की दृष्टि से अच्छा रहेगा. एक उत्साह वर्धक और खुशी रहेगा. आज अपने स्वाभिमान को लेकर ज्यादा उत्सुक ना रहे. आज अपने लोगों का सहयोग मिलेगा और उनके साथ यात्रा के योग बन रहे हैं. आज मस्ती भरा और उदार पूर्ण रहेगा. वहीं आज आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा समय रहेगा. आज आपके रुके हुए पैसे आपके पास स्वतः आएंगे. पारिवारिक सुख सुविधा में वृद्धि होगी.

वहीं पढ़ाई जॉब कर रहे हैं उनके लिए भी पढ़ाई में लग्न शीलता बढ़ेगी और पढ़ने में सफलता मिलेगा. अपने साथी का भरपूर सहयोग मिलेगा साथ ही अपने से जो बड़े लोगों का आपको उसका सहयोग मिलेगा. दांपत्य जीवन सुख में रहेगा पत्नी से Romantic और प्यार भरा दिन रहेगा. आज आप अपने जीवनसाथी या मित्र का सहयोग प्राप्त करने में पूर्ण रूप से सफल होंगे. आज स्वाभिमान कई बार ज्यादा बढ़ेगी इसके लिए थोड़ा सावधान रहे कुल मिलाकर के कहे तो आज सुखदायक दिन रहेगा. अपनी रोजगार और कार्यक्षेत्र में जो बड़े लोग हैं उच्च सदस्य हैं उनका सहयोग मिलेगा.

आज करें ये उपाय, जानें यहां
आज आप गणेश जी की आराधना अवश्य करें, गणेश जी को दूर्वा चढ़ाये और साथ ही यदि संभव हो तो शंकर भगवान के ऊपर जलाभिषेक करें. यह आपके लिए बहुत कारगर साबित होगा. आज रात को आप सोते गर्म पानी पिये. साथ ही साथ आज सुबह में भगवान सूर्य को जल अर्पित करने से आपको और भी अधिक लाभ होगा.

homeastro

Tula Rashifal : आज का दिन रहेगा बेहद खास, तंदरुस्त रहेगी सेहत…बढ़ेगी इनकम

[ad_2]

Source link

x