Tulsi Upay And Things To Offer Tulsi To Get Rid Of Financial Problems – तुलसी की इस तरह करेंगे पूजा तो घर में आ जाएगी सुख-समृद्धि, पौधे पर अर्पित करें ये चीजें


तुलसी की इस तरह करेंगे पूजा तो घर में आ जाएगी सुख-समृद्धि, पौधे पर अर्पित करें ये चीजें

इस तरह किया जा सकता है मां तुलसी को प्रसन्न.

Tulsi Puja: मनी प्लांट से लेकर घर के गार्डन में कई सारे ऐसे पेड़ और पौधे होते हैं जो पैसों को आकर्षित करते हैं और घर से आर्थिक तंगी को दूर करते हैं. लेकिन, अगर आपको पैसों से संबंधित कुछ भी समस्या है या आपका धन घर में रुकता नहीं है, तो तुलसी के पौधे (Tulsi Plant) पर ये 4 चीजें चढ़ाने से आर्थिक संकट न सिर्फ दूर होगा बल्कि माना जाता है कि मां लक्ष्मी पैसों की वर्षा करेंगी और कभी जिंदगी में पैसों की कमी नहीं होने देंगी. हिंदू धर्म में वैसे भी तुलसी के पौधे को मां के समान माना जाता है और जब मां को अपने मन से कोई बात कही जाए तो वो उसे पूरा जरूर करती हैं.

यह भी पढ़ें

भगवान को लगाते हैं भोग तो इतनी देर से ज्यादा ना रखें प्रसाद, जानें इससे जुड़े नियम

तुलसी पर चढ़ाएं ये चीजें

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, तुलसी के पौधे में लक्ष्मी माता (Ma Lakshmi) और विष्णु भगवान वास करते हैं, ऐसे में अगर रोज सुबह शाम तुलसी की सच्चे मन से पूजा की जाए, दीपक जलाया जाए और उन्हें यह चार चीजें अर्पित की जाएं तो आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलता है. 

श्रृंगार – तुलसी को हिंदू धर्म में मां के समान माना गया है और तुलसी पर श्रृंगार का सामान जैसे- सिंदूर, चुनरी, बिंदी, पायल आदि चीजें चढ़ाने से लक्ष्मी मां बहुत प्रसन्न होती हैं और भक्तों को समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं.

कच्चा दूध – वैसे तो आप तुलसी के पौधे पर पानी रोज चढ़ाते होंगे, लेकिन गुरुवार और शुक्रवार के दिन तुलसी के पौधे पर कच्चा दूध चढ़ाना भी बहुत शुभ माना जाता है. कहते हैं ऐसा करने से विष्णु भगवान और मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा घर पर बनी रहती हैं.

घी का दीपक – रोज शाम को तुलसी के पास एक घी का दीपक जरूर जलाना चाहिए. कहते हैं कि ऐसा करने से धन की प्राप्ति का आशीर्वाद मिलता है और घर में जो भी समस्याएं स्वास्थ्य से लेकर या फाइनेंशियल प्रॉब्लम (Financial Problems) की हों, वह सभी दूर होती हैं.

शुद्ध जल करें अर्पित – तुलसी पर अगर हम रोज सुबह नियम से शुद्ध जल अर्पित करें, तो इससे भी मां लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती हैं और अपनी कृपा हमेशा भक्तों पर बनाए रखती हैं. अगर आप भी आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं और अपने घर में सुख-शांति और समृद्धि चाहते हैं, तो इन 4 चीजों को मां तुलसी पर अर्पित कर सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Aashiqui: वो फिल्म जिसने गायक, गीतकार, संगीतकार और एक्टर्स को बना दिया Superstar | Bollywood Gold



Source link

x