Turkey: अंकारा में 26/11 जैसा आतंकवादी हमला; फायरिंग, विस्फोट और धुएं के खौफनाक वीडियो वायरल


अंकारा. तुर्की की राजधानी अंकारा के नजदीक देश की सरकारी एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी ‘तूसास’ के कैम्पस पर एक बड़े विस्फोट की सूचना मिली है. तुर्की के गृह मंत्री ने बुधवार को पुष्टि की कि विस्फोट में कई लोग ‘मारे गए और घायल’ हुए हैं और उन्होंने इस घटना को ‘आतंकवादी हमला’ बताया. इस हमले की तुलना मुंबई के 26/11 आतंकवादी हमले से की गई है, जिसमें 174 लोग मारे गए थे.

अंकारा में हुए हमले के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. स्थानीय मीडिया द्वारा प्रसारित फुटेज में दिखाया गया है कि किस प्रकार धुएं के बड़े बादल और एक बड़ा आग का गोला काहरामंकज़ान में मौजूद घटनास्थल पर फैल गया है, जो अंकारा के उत्तर में एक छोटा सा शहर है.

डीएचए समाचार एजेंसी और अन्य मीडिया ने बताया कि तुर्की सुरक्षा बलों के घटनास्थल आने के बाद गोलियां चलने की कई आवाजें सुनी गईं. कैम्पस के ऊपर हेलीकॉप्टर उड़ते देखे गए. एक वीडियो में अंकारा में तुर्की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के हमले वाली जगह पर एक बंदूकधारी दिखाई दे रहा है.





Source link

x