Turkey 5 Killed In Explosion At Rocket And Explosives Factory


Turkey Explosion: तुर्किए की राजधानी अंकारा में शनिवार (10 जून) को एक बारूद फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हुआ, जिसकी चपेट में आने के कारण पांच कर्मचारियों की मौत हो गई. फैक्ट्री में हुआ विस्फोट इतना भीषण था कि बिल्डिंग का एक हिस्सा ढह गया.

एपी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, सरकार के स्वामित्व वाले मैकेनिकल एंड केमिकल इंडस्ट्री कॉरपोरेशन के परिसर में सुबह करीब 8:45 बजे विस्फोट हुआ, जो राजधानी अंकारा के बाहरी इलाके में है. रिपोर्ट के अनुसार, इस ब्लास्ट को लेकर अंकारा के गवर्नर वासिप साहिन ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि पांच कर्मचारियों की मौत हुई है. इसके अलावा कोई भी श्रमिक फैक्ट्री के अंदर नहीं फंसा है. 

ब्लास्ट के कारण की हो रही जांच 

उन्होंने आशंका जताई कि डायनामाइट के उत्पादन के दौरान रासायनिक प्रतिक्रिया के कारण विस्फोट हुआ. उन्होंने कहा कि घटना को लेकर जांच की जा रही है, इसके बाद ही ब्लास्ट की असल वजह के बारे में बताया जा सकेगा.

साहिन ने आगे बताया कि फैक्ट्री में विस्फोटक और रॉकेट बनाए जाते हैं. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह धमाका इतना तेज था कि फैक्ट्री के आसपास की दुकानों और मकानों की खिड़कियों में लगे शीशे टूट गए. ब्लास्ट के बाद फैक्ट्री में कार्यरत श्रमिकों के परिजनों का जमावड़ा लग गया. 

2014 की घटना में हुई थी 300 की मौत

गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में तुर्किए में एक कोयला खदान में ब्लास्ट हुआ था, जिसमें 40 लोगों की मौत हुई थी. यह घटना काला सागर के किनारे बसे बार्टिन के अमासरा शहर की सरकारी टीटीके अमासरा मुसेसे मुदुर्लुगु खदान में हुआ था. इससे पहले साल 2014 में सोमा शहर में एक कोयला खदान के अंदर आग लगने से 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें: Somalia Attack: सोमालिया की राजधानी में आतंकी हमला, 9 लोगों की मौत, 20 घायल, इस संगठन ने ली हमले की जिम्मेदारी



Source link

x