Two day mega job camp held in Purnia on 20th and 21st December two thousand posts will be filled salary up to 30 thousand
पूर्णिया. रोजगार की तलाश कर रहे शिक्षित युवा बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है. पूर्णिया में दो दिवसीय रोजगार सह मार्गदर्शन मिला का आयोजन किया जा रहा है. इस रोजगार मेले का आयोजन 20 और 21 को पूर्णिया के जिला स्कूल मैदान में होगा. इस दो दिवसीय रोजगार मेले में 40 कंपनियां हिस्सा ले रही है, जो अपने मानक के अनुरूप युवाओं को रोजागार प्रदान करेंगे. रोजगार पाने के इच्छुक अभ्यर्थी सुबह 10 बजे से लेकर शाम तक शामिल हो सकते हैं.
2 हजार पदों पर होगी बहाली
पूर्णिया जिला नियोजन पदाधिकारी आकिफ वक्कास ने बताया कि इस रोजगार मेले में बाहर से आ रहे कंपनी भारत फाइनेंस लिमिटेड, चैतन्य इंडिया फाइनेंस लिमिटेड, उत्कर्ष फाइनेंस लिमिटेड, नेशनल इंश्योरेंस लिमिटेड, एलआईसी ऑफ़ इंडिया इंश्योरेंस, आल फाऊंडेशन इंडिया इंडस्टरीज, अरविंद मिल्स पटना, ग्रीन ऑटो सिटी पूर्णिया, ब्रजेश महिंद्रा ऑटोमोबाइल, श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस सहित 40 निजी कंपनियों के द्वारा यह बहाली की जाएगी. इन कंपनियों के द्वारा 2 हजार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा.
30 हजार तक युवाओं को मिलेगी सैलरी
जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि इस दो दिवसीय रोजगार मेले में भाग लेने वाले आवेदकों को कम से कम आठवीं पास और अधिकतम ग्रेजुएट होना अनिवर्य है. इसके अलावा डिप्लोमा कोर्सेसे वाले अभ्यर्थी भी हिस्सा ले सकते हैं. वहीं उम्र सीमा 18 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है. रोजगार मेले में चयनित हाेने वाले युवओं को कंपनी अभ्यर्थियों को उनकी योग्यता के अनुसार 10,500 से लेकर 30 हजार तक की सैलरी दी जाएगी. वहीं रोजगार मेले में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को अपनी शैक्षणिक योग्यता के साथ एनसीएस पोर्टल पर निबंधन करना अनिवार्य होगा. एनसीएस पर निबंधन की सुविधा अवर प्रादेशिक नियोजनालय पूर्णिया के कार्यालय एवं नियोजन मेला स्थल पर भी उपलब्ध रहेगा. साथ ही आवेदक अपने पासपोर्ट साइज फोटो, बायोडाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र की छाया प्रति, आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर सहित अन्य जरूरी कागजात के साथ रोजगार मेले में शामिल हो सकते हैं.
Tags: Bihar News, Employment opportunities, Jobs news, Local18, Purnia news
FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 22:29 IST