U19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में गोंगाडी त्रिशा ने रचा इतिहास, बना दिया महारिकॉर्ड
भारतीय महिला अंडर 19 टीम ने मलेशिया की राजधानी क्वालालंपुर में खेले गए दूसरे आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम को 9 विकेट से मात देने के साथ लगातार दूसरी बार खिताब को अपने नाम किया। इस मैच में टीम इंडिया ओपनिंग बल्लेबाज गोंगाडी त्रिशा ने एक बड़ा कारनामा अपने बल्ले के दम पर करने में कामयाब रही। गोंगाडी इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए बल्ले से सबसे बड़ी मैच विनर खिलाड़ी साबित हुईं जिसमें वह 300 से अधिक रन बनाने में कामयाब रही।
गोंगाडी ने श्वेता सहरावत के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त
आईसीसी महिला अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अब एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड गोंगाडी त्रिशा के नाम पर दर्ज हो गया है। गोंगाडी ने टूर्नामेंट में 7 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 77.25 के औसत से 309 रन बनाने में सफल रहीं। गोंगाडी ने इस मामले में टीम इंडिया की खिलाड़ी श्वेता सहरावत के रिकॉर्ड को तोड़ने का काम किया जिन्होंने साल 2023 में हुए आईसीसी महिला अंडर 19 वर्ल्ड कप में 7 पारियों में 99 के औसत से कुल 297 रन बनाए थे। गोंगाडी के बल्ले से इस टूर्नामेंट में एक शतकीय पारी भी देखने को मिली वहीं वह 3 पारियों में नाबाद पवेलियन लौटने में कामयाब रहीं। गोंगाडी के बल्ले से फाइनल मुकाबले में भी 33 गेंदों में 44 रनों की नाबाद पारी देखने को मिली।
वैष्णवी वर्मा ने झटके सबसे ज्यादा 17 विकेट
महिला अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 में सबसे ज्यादा विकेट टीम इंडिया की बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज वैष्णवी शर्मा हासिल करने में कामयाब रही। जिसमें उन्होंने 6 मैचों में 4.35 के औसत से कुल 17 विकेट अपने नाम किए। वैष्णवी अब आईसीसी महिला अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाली गेंदबाज हैं जिसमें उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में ही मैगी क्लार्क के 12 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ा था।
ये भी पढ़ें
IND vs ENG: नहीं थम रहा कंकशन सब्सिट्यूट मामला, अब केविन पीटरसन ने मैच रेफरी श्रीनाथ पर साधा निशाना
संजू सैमसन बनाम एमएस धोनी, आखिर कैसा था दोनों का 167 IPL मैचों के बाद रिकॉर्ड