U19 50-over Asia Cup: मोहम्मद अमान करेंगे भारतीय टीम की कप्तानी, भारत-पाकिस्तान 30 को दुबई में टकराएंगे
[ad_1]
नई दिल्ली. 50 ओवर के एसीसी (एशियाई क्रिकेट परिषद) अंडर-19 एशिया कप में भारतीय टीम की अगुआई उत्तर प्रदेश के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज मोहम्मद अमान करेंगे. इस टूर्नामेंट का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में इस महीने के आखिर में होगा. भारत अपने अभियान की शुरुआत 30 नवंबर को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ करेगा. भारतीय टीम में घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करने वाले कुछ शानदार खिलाड़ी है. टीम में मुंबई के आयुष म्हात्रे, बिहार के वैभव सूर्यवंशी, तमिलनाडु के सी आंद्रे सिद्दार्थ, केरल के लेग स्पिनर मोहम्मद एनान के साथ कर्नाटक के बल्लेबाज हार्दिक राज और समर्थ नागराज को चुना गया है.
भारत और पाकिस्तान के अलावा ग्रुप ए में जापान और मेजबान यूएई शामिल हैं. ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें हैं. टूर्नामेंट से पहले भारत 26 नवंबर को शारजाह में अभ्यास मैच में बांग्लादेश से भिड़ेगा. टूर्नामेंट का सेमीफाइनल छह दिसंबर को जबकि फाइनल आठ दिसंबर को खेला जाएगा.
भारतीय अंडर-19 टीम: आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, सी आंद्रे सिद्धार्थ, मोहम्मद अमान (कप्तान), किरण चोरमले (उपकप्तान), प्रणव पंत, हरवंश सिंह पंगलिया (विकेटकीपर), अनुराग कावड़े (विकेटकीपर), हार्दिक राज, मोहम्मद एनान, केपी कार्तिकेय, समर्थ नागराज, युद्धजीत गुहा, चेतन शर्मा, निखिल कुमार.
रिजर्व खिलाड़ी (टीम के साथ यात्रा नहीं करेंगे): साहिल पारख, नमन पुष्पक, अनमोलजीत सिंह, प्रणव राघवेंद्र, डी दीपेश. भारतीय अंडर-19 टीम का कार्यक्रम (सभी मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे से होगा):
30 नवंबर: भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई. दो दिसंबर: भारत बनाम जापान, शारजाह. चार दिसंबर: भारत बनाम यूएई शारजाह.
Tags: Asia cup, India Vs Pakistan
FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 23:48 IST
[ad_2]
Source link