U19 Asia Cup: पाकिस्तान की 9 विकेट से हार, भारत ने पहले मुकाबले में रौंदा, 17 साल की खिलाड़ी का कमाल



ind vs pak u19 2 2024 12 b9d79e516c9bc07306fbe0fec486bb50 U19 Asia Cup: पाकिस्तान की 9 विकेट से हार, भारत ने पहले मुकाबले में रौंदा, 17 साल की खिलाड़ी का कमाल

नई दिल्ली. भारत ने स्पिनर सोनम यादव के चार विकेट और जी कामिलिनी की उम्दा बल्लेबाजी से अंडर-19 महिला टी20 एशिया कप (Under 19 Women Asia Cup) के ग्रुप ए मैच में रविवार 15 दिसंबर को पाकिस्तान को नौ विकेट से हरा दिया. बाएं हाथ की 17 साल की स्पिनर सोनम ने छह रन पर चार विकेट लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.

सोनम के दम पर भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 20 ओवर में सिर्फ सात विकेट पर 67 रन पर रोक दिया. भारत ने इसके जवाब में कामिलिनी की 29 गेंद में 44 रन की नाबाद पारी की बदौलत 7.5 ओवर में एक विकेट पर 68 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे पाकिस्तान की केवल दो खिलाड़ी सलामी बल्लेबाज कोमल खान (24) और फातिमा खान (11) ही दोहरे अंक तक पहुंची सकी. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय सलामी बल्लेबाज त्रिशा गोंगडी भी खाता खोले बिना पवेलियन लौट गईं जिसके बाद कामिलिनी और सानिका चालके (नाबाद 19) ने दूसरे विकेट के लिए 67 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को जीत दिला दी.

सोलह वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज कामिलिनी ने पाकिस्तानी के कमजोर गेंदबजी आक्रमण को ध्वस्त करते हुए चार चौके और तीन छक्के मारे. सुपर चार चरण के लिए टीमों का फैसला होने से पहले भारत मंगलवार को अपने आखिरी ग्रुप ए मैच में नेपाल से खेलेगा.

FIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 20:29 IST



Source link

x