U19 Women T20 World Cup 2025 से 3 टीमें हुईं बाहर, अब इन 2 मैचों के बाद साफ होगी पूरी तस्वीर
ICC U19 Womens T20 World Cup 2025 Points Table: महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 मलेशिया की धरती पर बहुत ही शानदार अंदाज में खेला जा रहा है। जहां चार टीमों को छोड़कर बाकी सभी ने अपने ग्रुप स्टेज मैच खेल लिए हैं। इस बार टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें चार-चार के ग्रुप में बांटा गया है। यहां पर हर ग्रुप से तीन टीमें सुपर सिक्स राउंड के लिए क्वालीफाई करेंगी। वहीं एक टीम हर ग्रुप से बाहर हो जाएगी।
महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप 2025 के लिए सभी टीमों के ग्रुप:
- ग्रुप-ए : भारत, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और मलेशिया
- ग्रुप-बी : इंग्लैंड, अमेरिका, आयरलैंड, पाकिस्तान
- ग्रुप-सी : साउथ अफ्रीका, नाइजीरिया, न्यूजीलैंड, समोआ
- ग्रुप-डी : ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, स्कॉटलैंड, नेपाल
ग्रुप-ए में अभी तक किसी भी टीम ने अगले राउंड के लिए क्वालीफाई नहीं किया है। भारतीय महिला टीम ने अभी अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 में कुल 2 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से दोनों में जीत हासिल की है और चार अंकों के साथ वह ग्रुप-ए की प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है। उसका नेट रन रेट प्लस 9.148 है। दूसरे नंबर पर श्रीलंकाई टीम है और उसके भी चार अंक हैं, लेकिन उसका नेट रन रेट (प्लस 5.500) भारत से कम है। इन दोनों टीमों के बीच 23 जनवरी को मुकाबला होगा। चाहें कोई भी मुकाबला जीते, लेकिन इन दोनों टीमों का अगले राउंड में जाना पूरी तरह से तय है।
वेस्टइंडीज और मलेशिया में से एक टीम होगी बाहर
दूसरी तरफ इसी ग्रुप में वेस्टइंडीज महिला टीम और मलेशिया महिला टीम भी मौजूद हैं। दोनों टीमों ने दो-दो मुकाबले खेल लिए हैं, लेकिन अभी तक जीता एक भी नहीं है। अब ग्रुप स्टेज में वेस्टइंडीज और मलेशिया के बीच 23 जनवरी को मैच होगा। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वह अगले राउंड में पहुंच जाएगी। वहीं हारने वाली टीम महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 से बाहर हो जाएगी।
महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप 2025 से बाहर हुईं 3 टीमें
सुपर सिक्स राउंड में कुल 12 टीमें पहुंचेंगी, जिसमें दो ग्रुप होंगे और हर ग्रुप में 6 टीमें होंगी। अभी तक सुपर सिक्स के लिए ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, स्कॉटलैंड, साउथ अफ्रीका, नाइजीरिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, अमेरिका, आयरलैंड की टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं। नेपाल, समोआ और पाकिस्तान की टीमें महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप 2025 के अगले राउंड में नहीं पहुंच पाई हैं और ये टीमें अपने-अपने ग्रुप में आखिरी पायदान पर हैं। इसी वजह से इन 3 टीमों का खिताब जीतने का सपना टूट गया है।
यह भी पढ़ें:
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान जाएंगे रोहित शर्मा? BCCI ने बताई ये बात