UAE में बेरोकटोक रह सकते हैं 10 साल, रोजाना कर सकेंगे बुर्ज खलीफा का दीदार, पूरी करनी होगी यह शर्त


Blue Visa: संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद ने बुधवार 15 मई को देश के लिए 10 साल के लिए ब्लू वीजा जारी करने की घोषणा की. यह वीजा उस खास शख्सियत को दी जाएगी, जिसने पर्यावरण संरक्षण के लिए उल्लेखनीय काम किया हो. पर्यावरण के प्रति यूएई की दृढ़ प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए, पीएम ने जोर देकर कहा, ‘हमारी अर्थव्यवस्था की स्थिरता हमारे पर्यावरण की स्थिरता से जुड़ी हुई है. इस क्षेत्र में हमारी देश की रास्ते स्पष्ट और सुसंगत हैं.’

मोहम्मद बिन राशिद ने बुधवार को कैबिनेट के बैठक के दौरान, पर्यावरण की सुरक्षा, अत्याधुनिक अंतरराष्ट्रीय टेक्नोलॉजी को अपनाने और अपनी हायर एजुकेशन सिस्टम को बढ़ाने के लिए देश के दृढ़ संकल्प को दोहराया. उन्होंने कहा कि ब्लू वीजा की शुरूआत पर्यावरण संरक्षण और बढ़ावा देने के देश के दीर्घकालिक उद्देश्यों के लिए की गई है.

यूएई का 10-साल वाला ब्लू वीजा क्या है?
संयुक्त अरब अमीरात ने पर्यावरण चैंपियनों के यह सुनहरा पहल लेकर आया है. इसे ‘ब्लू रेजीडेंसी’ के नाम से जाना जाता है. यह 10-वर्षीय वीजा विशेष रूप से उन व्यक्तियों के लिए तैयार किया गया है, जिन्होंने देश में या देश के बाहर पर्यावरण संरक्षण के प्रति असाधारण कार्य किया हो या समर्पण दिखाया हो. इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और स्थिरता के प्रति देश की संकल्प के अनुरूप संयुक्त अरब अमीरात के भीतर और बाहर स्थिरता को बढ़ावा देना है.

कौन इस वीजा के लिए पात्र होगा?
ब्लू वीजा एक तरीके का यूएई में विशेष रेसिडेंट परमिट है. इस वीजा के लिए वहीं लोग पात्र होंगे, जिन्होंने समुद्री जीवन, भूमि-आधारित पारिस्थितिकी तंत्र, वायु गुणवत्ता, पर्यावरण के अनुकूल तकनीक, सर्कुलर इकॉनमी सहित विभिन्न पर्यावरणीय डोमेन में उल्लेखनीय प्रतिबद्धता और प्रभाव दिखाया है.

आप कैसे आवेदन करते हैं?
योग्य व्यक्ति फेडरल पहचान प्रमाण, नागरिकता विभाग, सीमा शुल्क और बंदरगाह सुरक्षा (आईसीपी) प्राधिकरण के माध्यम से ब्लू वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन विभागों से संबंधित अधिकारी उन्हें नामांकित भी कर सकते हैं. ब्लू वीजा धारक को संयुक्त अरब अमीरात में लंबे समय तक निवास, पर्यावरण परियोजनाओं पर सहयोग के अवसर, फंडिंग और रिसोर्स तक पहुंच और पर्यावरण संरक्षण में उनके योगदान के लिए स्वीकृति प्रदान करता है.

Tags: Dubai, Middle east, UAE, Visa



Source link

x