UCC का अंतिम मसौदा कमेटी ने सौंपा, इस दिन लागू हो सकता है यूनिफॉर्म सिविल कोड, सरकार बोली- किसी को टारगेट…


देहरादून : यूनिफॉर्म सिविल कोड (Uniform Civil Code) यानी समान नागरिक संहिता से जुड़ा एक बड़ा अपडेट है. उत्‍तराखंड में सरकार द्वार नियुक्‍त रूलिंग कमेटी ने यूसीसी का अंतिम मसौदा मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी को सौंप दिया है. यूसीसी के कार्यान्वयन के लिए रूल्‍स एंड रेगुलेशंस का अंतिम मसौदा सरकार को सौंपा गया. कमेटी ने मुख्यमंत्री को रूलिंग बुक के साथ मैनुअल बुक भी उन्‍हें सौंपी. यूसीसी रूलिंग का ड्राफ्ट अब न्याय विभाग के पास परीक्षण के लिया जाएगा. अब इसे कैबिनेट मीटिंग में रखा जाएगा और इस पर मुहर लगने के बाद जल्द ही यूसीसी को प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा.

सीएम पुष्‍कर सिंह धामी ने इस मौके पर कहा कि हमने सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट में कमेटी गठन का काम किया. यूसीसी लाने का श्रेय देवभूमि की जनता को जाता है. सबको एक समान न्याय और विशेषकर महिला सशक्तिकरण यूसीसी का उद्देश्य है. हालांकि उन्‍होंने यह भी साफ किया कि यूसीसी किसी को टारगेट करने के लिए नहीं लाया गया है.

संभावना है कि उत्‍तराखंड के 9 नवंबर को स्‍थापना दिवस के दिन यूनिफॉर्म सिविल कोड प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा.

नियमावली के हैं चार प्रमुख पार्ट
विवाह एवं विवाह विच्छेद
लिव इन रिलेशनशिप
जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण
उत्तराधिकार

FIRST PUBLISHED : October 18, 2024, 13:28 IST



Source link

x