UCEED 2024 Counseling Schedule Released Forms To Be Filled For BDes Program By March 31 – UCEED 2024 काउंसलिंग शेड्यूल जारी, 31 मार्च तक BDes प्रोग्राम के लिए भरे जाएंगे फॉर्म
नई दिल्ली:
UCEED 2024 Counselling Registration: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे (IIT Bombay) ने अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिज़ाइन (UCEED 2024) काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. आईआईटी बॉम्बे ने बी डिजाइन में एडमिशन के लिए यूसीईईडी 2024 काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है. यूसीईईडी परीक्षा पास कर चुके छात्रों को आईआईटी बॉम्बे एडमिशन पोर्टल के माध्यम से डिजाइन प्रोग्रामों लिए आवेदन करना होगा. शेड्यूल के मुताबिक बीडीएस प्रोग्राम के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 15 मार्च से 31 मार्च तक भरे जाएंगे. वहीं राउंड 1 के लिए सीट अलॉटमेंट की घोषणा 10 अप्रैल को, राउंड के लिए सीट अलॉटमेंट 10 मई, राउंड 3 के लिए सीट अलॉटमेंट के नतीजे 10 जून 2024 को जारी किए जाएंगे.
Table of Contents
यह भी पढ़ें
इन आईआईटी के लिए कर सकते हैं आवेदन
यूसीईईडी रैंक प्राप्त कर चुके हैं छात्र ही शैक्षणिक वर्ष 2024-2025 के लिए आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी गुवाहाटी, आईआईटी हैदराबाद और आईआईआईटीडीएम जबलपुर में बीडीएस प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
कितना देना होगा शुल्क
यूसीईईडी बीडीएस एप्लीकेशन फॉर्म आईआईटी बॉम्बे एडमिशन पोर्टल portal.iitb.ac.in और यूसीईईडी वेबसाइट uceed.iitb.ac.in पर उपलब्ध है. बी डिजाइन एप्लीकेशन फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवारों को 4,000 रुपये का गैर-वापसीयोग्य आवेदन शुल्क देना होगा.
ये दस्तावेज हैं जरूरी
उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करना होगा और वरीयता क्रम में आवेदन करने वाले संस्थानों की सूची के साथ व्यक्तिगत और शिक्षा विवरण दर्ज करना होगा. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों को कक्षा 12वीं की मार्कशीट, डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट, फिजिकल डिसएबिलिटी सर्टिफिकेट, कास्ट सर्टिफिकेट, ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट, नेशनलिटी सर्टिफिकेट और ओसीआई, पीआईओ सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा.
NEET MDS 2024 परीक्षा का एडमिट कार्ड कल, मंत्रालय ने एग्जाम सेंटर को लेकर किया ट्विट