Udaan Doordarshan Serial Daughter Became An IPS Officer 22 Years Before Diya Aur Baati Hum Ki Sandhya


दीया और बाती हम की संध्या से 22 साल पहले दूरदर्शन की ये बेटी बनीं थी IPS अफसर, 25 मिनट के एपिसोड के फैन्स की नहीं थी गिनती

दूरदर्शन का उड़ान सीरियल 1989 में हुआ था हिट

नई दिल्ली:

साल 2011 में स्टार प्लस का एक सीरियल दीया और बाती हम, जिसने फैंस के बीच ऐसी जगह बनाई की आज तक फैंस नहीं भूल पाए. इतना ही नहीं यह शो पांच साल तक प्रसारित हुआ. कहानी थी संध्या बींदणी की, जो पुष्कर की आईपीएस अधिकारी बनती है. वहीं उनके पति हलवाई और कम पढ़े लिखे होने के बावजूद पत्नी का साथ देते हुए नजर आए थे. लेकिन क्या आपको पता है एक बेटी के आईपीएस ऑफिसर बनने की कहानी इस सीरियल के प्रसारित होने से 22 साल पहले दूरदर्शन पर दिखाई गई थी, जो इतनी हिट रही कि फैंस टीवी के सामने सीरियल 25 मिनट तक नहीं हटते थे. 

यह भी पढ़ें

सीरियल का नाम था उड़ान. दूरदर्शन पर यह 1989 में प्रसारित हुआ था, जिसे कविता चौधरी ने ही लिखा, डायरेक्ट और एक्टिंग की थी. कुल 30 एपिसोड का इस सीरियल की कहानी कल्याणी नाम की एक लड़की के IPS अफसर बनने की थी, जो परवार और समाज के दबाव के बीच अपनी मेहनत और निष्ठा के साथ पुलिस अफसर बनती है. साल 1991 में यह सीरियल ऑफ एयर हो गया था. 

कास्ट की बात करें तो कविता चौधरी को कल्याणी सिंह की भूमिका में देखा गया था. इसके अलावा शेखर कपूर को हरीश मेनन, उत्तरा बाओकर को जानकी, विक्रम गोखले ने बृज मोहन और अखिलेंद्र मिश्रा ने हरदयाल सिंह की भूमिका निभाई थी. 

दीया और बाती हम की बात करें तो इस सीरियल में दीपिका सिंह, अनस राशिद, पूजा सिंह, नील भट्ट, नीलू वाघेला और कनिका माहेश्वरी अहम किरदार में नजर आए थे.  

Bade Miyan Chote Miyan: 5 पॉइंट्स में जानें आखिर क्यों फ्लॉप हुई



Source link

x